मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंत्रि-परिषद की बैठक से पहले अपने संबोधन में बताया कि माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आयोजित हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी के परीक्षा परिणाम विगत 15 वर्षो में सर्वश्रेष्ठ हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूल, प्राइवेट स्कूलों से आगे निकले
मुख्यमंत्री ने बताया कि हाई स्कूल की परीक्षा में 9 लाख 36 हजार 225 विद्यार्थी शामिल हुए। पिछले साल की तुलना में इस वर्ष का रिजल्ट बहुत अच्छा रहा, कुल 76.22 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। निजी विद्यालयों की तुलना में शासकीय विद्यालयों के परिणाम बेहतर रहे, शासकीय विद्यालयों का 77.59 प्रतिशत और अशासकीय विद्यालयों का परिणाम 74.20 प्रतिशत रहा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हायर सेकेंडरी परीक्षा में कुल 6 लाख 97 हजार 39 परीक्षार्थी शामिल हुए और 74.48 प्रतिशत नियमित परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। शासकीय विद्यालयों का परीक्षाफल 75.79 प्रतिशत और अशासकीय विद्यालयों का 72.47 प्रतिशत रहा। इस प्रकार 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं में सरकारी स्कूलों का प्रदर्शन, प्राइवेट स्कूलों से अच्छा रहा। जबकि ओवरऑल मध्य प्रदेश के बच्चों का प्रदर्शन भी अच्छा रहा। शासकीय विद्यालयों की यह उपलब्धि, सराहनीय है।
10th की टॉपर ने 100% अचीव किया
हाई स्कूल की प्रावीण्य सूची में प्रथम आई सिंगरौली की कुमारी प्रज्ञा जायसवाल ने 500 में से 500 अर्थात शत प्रतिशत अंक प्राप्त किऐ। हायर सेकेंडरी परीक्षा में सतना, अमरपाटन की कुमारी प्रियम द्विवेदी ने 500 में से 492 अंक लेकर टॉप किया।
किसी का साल बर्बाद नहीं होने देंगे
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि इस वर्ष किसी भी छात्र का परीक्षाफल पूरक घोषित नहीं किया गया है। उन्हें दूसरा मौका देने और अपना परिणाम बेहतर करने का एक अवसर और प्रदान करने के उद्देश्य से शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप इस वर्ष परीक्षा का एक अवसर और विद्यार्थियों को दिया जाएगा, यह परीक्षा 17 जून से आरंभ होगी।
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
मध्य प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |