मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और कटनी शहर के नागरिकों के लिए यह बेहद महत्वपूर्ण समाचार है। पाकिस्तान के साथ युद्ध की स्थिति में किस प्रकार से स्वयं को और अपने परिवार को सुरक्षित रखना है। अपनी संपत्ति की रक्षा के लिए क्या करें इत्यादि की जानकारी दी जाएगी।
सिटीजन सेफ्टी मॉक ड्रिल क्या होती है
केंद्र सरकार के आदेश पर इस पूर्वाभ्यास का आयोजन किया गया है। भारत में इससे पहले पाकिस्तान के साथ हुए सन 1971 के युद्ध के समय भारतीय नागरिकों को इस प्रकार का पूर्वाभ्यास करवाया गया था। इसमें नागरिकों को दुश्मन के हवाई हमले के समय इमरजेंसी अलार्म को समझने, इमरजेंसी की स्थिति में किस प्रकार से प्रतिक्रिया करनी है, स्वयं को अपने परिवार को और आसपास के लोगों को किस प्रकार सुरक्षित स्थान पर ले जाना है। इत्यादि की जानकारी दी जाती है। युद्ध की स्थिति में जीवन यापन करने के तरीके सिखाए जाते हैं।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज मंत्री परिषद की बैठक से पहले बताया कि, वर्तमान राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय परिस्थितियों के दृष्टिगत प्रदेश के 5 नगरों क्रमशः इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और कटनी में 7 मई को सेफ्टी मॉक ड्रिल होगी। बुधवार को सायं 4:00 बजे से सायरन के माध्यम से खतरे की सूचना, ब्लैक आउट, प्रमुख अधोसंरचनाओं को सुरक्षित रखने, दुर्घटना की स्थिति में घायलों को सुरक्षित निकालने जैसी गतिविधियों की मॉकड्रिल की जाएगी। जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों को इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं।
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
भोपाल से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |