GWALIOR NEWS - आधा दर्जन वाहन जब्त, बिना परमिट व फिटनेस के संचालित वाहनों पर कसा शिकंजा

राजस्व, यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा बगैर परमिट व बिना फिटनेश के संचालित यात्री वाहनों व स्कूल वाहनों की मंगलवार को सघन जांच कर कार्रवाई की गई। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर शहर में तीन चैकिंग पॉइंट गोले का मंदिर चौराहा, विक्की फैक्ट्री तिराहा और उटीला रोड़ पर संयुक्त दलों द्वारा वाहनों की जाँच की गई। 

जांच जे दौरान ओव्हर लोडिंग पाये जाने पर 6 वाहनों पर चालानी कार्रवाई कर साढ़े दस हज़ार रुपये का अर्थदण्ड वसूला गया। साथ ही  फिटनेश सर्टीफिकेट व परमिट न पाये जाने पर आधा दर्ज़न वाहन जब्त किए गए। जब्त वाहनों में वाहन क्रमांक एमपी 07 एफ 7767, एमपी 07 एफ 1203, एमपी 07 पी 4138, एमपी 07 पी 5038, यूपी 75एम 1439 एवं वाहन क्रमांक, एमपी 07 पी 0700 शामिल हैं। जप्त वाहन पुलिस थाने की अभिरक्षा में सुपुर्द किया गया है। जब्त वाहनों पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही की जावेगी। 

मंगलवार को कार्रवाई के लिए गई टीम में में आर.टीओ. श्री विकमजीत कंग, यातायात उप अधीक्षक श्री अन्नोटिया व तहसीलदार श्री कुलदीप दुबे, नायब तहसीलदार श्री संजय अगरैया तथा सर्वश्री हरनाम सिंह व प्रदीप मेहकाली सम्मिलित रहे। कलेक्टर श्रीमती चौहान ने अगामी दिवसों में भी इसी प्रकार की सघन जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिये गए हैं।

विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
मध्य प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!