अमर्यादित बयान और भाषणों में महिलाओं के प्रति आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करने वाले मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री विजय शहर के ताजा मामले की इति श्री हो गई है। आज उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में संगठन महामंत्री श्री हितानंद शर्मा से मुलाकात की और जहां भी मीडिया का कैमरा दिखाई दिया, अपने बयान के लिए माफी मांगी।
ताकि उनका विरोध करने वालों का अहंकार शांत हो जाए
महू में मध्य प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह के कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में दिए गए आपत्तिजनक बयान के बाद प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने मंत्री शाह को मिलने बुलाया तो वे हवाई चप्पल में ही पार्टी कार्यालय पहुंच गए। (राजधानी में श्री शाह के मित्र पत्रकारों ने हवाई चप्पल वाली बात को बढ़ा चढ़ा कर प्रचारित किया, ताकि उनका विरोध करने वालों का अहंकार शांत हो जाए।) भाजपा के प्रदेश कार्यालय में संगठन महामंत्री ने उनसे चर्चा की। संगठन महामंत्री से मिलने के बाद मंत्री विजय शाह पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से भी मिले। इसके बाद निश्चिंत होकर निकल गए।
हमारे सिपाही ऐसी सोच वाले व्यक्ति को सैल्यूट करेंगे?
मंत्री विजय शाह सोमवार को इंदौर के महू के रायकुंडा गांव में आयोजित हलमा कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर अमर्यादित बयान दिया। इसका वीडियो पूरे भारत में वायरल हो रहा है। मंत्री विजय शाह ने अपने बयान में करनाल सोफिया कुरैशी को लेकर क्या कहा, हम उल्लेख नहीं करेंगे क्योंकि, हम नहीं चाहते कि इस तरह के शब्दों को सार्वजनिक किया जाए। आपत्तिजनक बयान के पक्ष और विपक्ष तैयार होने का मौका दिया जाए। सिर्फ इतना काफी है कि मंत्री विजय शाह का बयान आपत्तिजनक और निंदा के योग्य है। ऐसे विचार वाले व्यक्तियों को किसी भी सम्मानित पद पर रहने का अधिकार नहीं है। हमारे सिपाही ऐसी सोच वाले व्यक्ति को सैल्यूट करेंगे। यह लोकतंत्र का अपमान है।
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
मध्य प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |