BHOPAL NEWS - बाणगंगा एक्सीडेंट मामले में अध्यक्ष का नाम तक नहीं, सुपरवाइजर गिरफ्तार

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बाणगंगा चौराहे पर हुए एक्सीडेंट (जिसमें अपनी ही शादी का कार्ड बांट रही महिला डॉक्टर की मृत्यु हो गई) के मामले में, IPS INTERNATIONAL SCHOOL को संचालित करने वाली समिति के अध्यक्ष और सचिव का नाम तक नहीं है। पुलिस ने केवल सुपरवाइजर को गिरफ्तार करके मामला क्लोज कर दिया है। 

स्कूल बस समिति के नाम थी, FIR अध्यक्ष और सचिव के खिलाफ होनी चाहिए

जिस खटारा स्कूल बस ने एक्सीडेंट किया। आरटीओ रिकॉर्ड में वह स्कूल बस श्री राम नंदा एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी के नाम रजिस्टर्ड है। बस का फिटनेस एक्सपायर हो गया था। बस का इंश्योरेंस नहीं था। इसके बाद भी स्कूल बस को नियमित रूप से संचालित किया जा रहा था। यह बस बच्चों को लाने ले जाने का काम करती थी। यदि घटना के समय स्कूल बस में स्कूल के विद्यार्थी होते तो यह भारत की सबसे बड़ी घटना हो सकती थी। 

पुलिस ने प्रेस को बताया कि बस मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बस मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरटीओ रिकॉर्ड में स्कूल बस मालिक का नाम "श्री राम नंदा एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी" दर्ज है। इस हिसाब से समिति के अध्यक्ष और सचिव जिम्मेदार हैं, लेकिन पुलिस ने बस ड्राइवरों के सुपरवाइजर प्रदीप पांडे को गिरफ्तार कर लिया। आज स्कूल बस का मालिक बताकर प्रदीप पांडे को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। 

यहां नोट करना जरूरी है कि पुलिस ने श्री राम नंदा एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष और सचिव का नाम FIR में दर्ज ही नहीं किया है। बड़ी चतुराई के साथ पूरे मामले को कुछ इस प्रकार से कानूनी कार्रवाई के दायरे में लिया गया है कि, जब कभी भी यह मामला कोर्ट में जाएगा इन्वेस्टिगेशन में पुलिस की लापरवाही और एविडेंस की कमी के कारण खारिज हो जाएगा।

बस मालिक के नाम को लेकर कन्फ्यूजन 

आरटीओ रिकॉर्ड में एक्सीडेंट करने वाली खटारा स्कूल बस का मालिक "श्री राम नंदा एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी" लिखा हुआ है। पुलिस ने स्कूल के कर्मचारी को बस मालिक बात कर गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा एक दस्तावेज विक्रय पत्र भी है। इसमें खटारा स्कूल बस का मालिक प्रवेश नागर को बताया गया है।


विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
भोपाल से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!