Low investment high profit best startup small business ideas in Hindi
भारत में जो सबसे सामान्य बात हुआ करती थी। विदेशों में वही बिजनेस बन गया है और भारत से यह परंपरा खत्म हो गई है। अपन को परंपरा फिर से शुरू नहीं करना बल्कि बिजनेस शुरू करना है। जितनी पूंजी है, उतने से शुरू कर सकते हैं। दुकान नहीं है तो घर से कर सकते हैं। कुछ समय के बाद 1 लाख रुपए महीने तो कोई भी कमा सकता है।
Best business opportunity ideas for beginners
माना कि दुनिया डिजिटल हो रही है। लोग artificial intelligence वाला चश्मा पहनकर पढ़ाई कर सकते हैं, परंतु भारत की दूसरी सच्चाई यह है कि लोग अभी भी किताबों से पढ़ाई करते हैं। जब किताबें नहीं मिलतीं, तब लोग PDF download करते हैं। लेकिन किताबों की बड़ी समस्या यह है कि वे बहुत महँगी होती जा रही हैं। कुछ courses ऐसे हैं जिनकी किताबों का मूल्य साल भर की tuition fees से भी ज्यादा है। पहले घर के एक बच्चे की किताब दूसरे बच्चे के काम आ जाती थी, लेकिन अब हर बच्चा नया subject लेता है। इसलिए किताबों को रद्दी में बेचना पड़ता है।
एक तरफ किताबें रद्दी में जा रही हैं, दूसरी तरफ महँगी किताबें मजबूरी में खरीदनी पड़ रही हैं। इससे एक business opportunity बन रही है। आप pass-out students से उनकी किताबें खरीदकर दूसरे विद्यार्थियों को rent पर देने का business शुरू कर सकते हैं। दुनिया के कई देशों में यह business बड़े शान से चल रहा है। इसे books on rent कहते हैं। इसमें सभी का फायदा है। Pass-out students को अपनी किताबों का कुछ मूल्य वापस मिल जाता है और संतोष रहता है कि उनकी किताबें रद्दी नहीं हुईं। दूसरे students को पढ़ने के लिए किताबें rent पर मिल जाती हैं। पढ़ाई भी हो जाती है और बहुत कम पैसा खर्च होता है। आपके लिए फायदे की बात यह है कि कम मूल्य पर खरीदी गई किताब lifetime आपकी property बनी रहती है और उससे income भी होती रहती है। Marketing के लिए आज की स्थिति में Instagram सबसे अच्छा माध्यम है। Students आपके घर से किताबें ले जाएँगे और आपके घर पर वापस कर देंगे।
best new unique business ideas in hindi for students
College students और competitive exam aspirants के लिए यह सबसे आसान और सबसे बढ़िया business है। आपके लिए तो आपकी सारी किताबें free होंगी। जिन pass-out students से आपको किताबें खरीदनी हैं, उन्हें आप व्यक्तिगत रूप से जानते हैं। इसलिए आपके पास अच्छा stock हो जाएगा, और जिसके पास सबसे ज्यादा स्टॉक होगा, उसी के घर पर स्टूडेंट्स की भीड़ लगी रहेगी।
Business ideas for women in india
महिलाओं के लिए भी यह काफी comfortable business idea है। आपको अपने घर से बाहर नहीं निकलना पड़ेगा। घर में रहते हुए भी ज्यादा काम नहीं करना पड़ेगा, केवल घर में उपस्थित रहना है। यदि कभी घर से बाहर जाना पड़े, तो परिवार के अन्य सदस्य आपकी मदद कर देंगे।
Business ideas for retired employees in india
सेवानिवृत्त शासकीय कर्मचारी इस business plan में यदि थोड़ा सा investment कर देते हैं और अपने घर में एक छोटी सी library बना लेते हैं, तो आपको दोहरा मुनाफा होगा। जो students library में पढ़ने आएँगे, उनसे भी पैसा मिलेगा और जो students किताबें rent पर ले जाएँगे, उनसे भी income होगी।
Profitable business ideas in india
यह एक ऐसा business है जिसमें समय के साथ profit बढ़ता चला जाता है। पहले महीने में आपके पास किताबों की संख्या कम होगी। यदि आप मिलने वाला rent वापस invest कर देते हैं, तो आपके पास किताबों की संख्या हर महीने बढ़ती चली जाएगी। दूसरी तरफ students की संख्या भी बढ़ती जाएगी। एक समय ऐसा आएगा जब आपके पास प्रत्येक competitive exam, प्रत्येक professional course, और प्रत्येक degree course के लिए किताबों का भंडार होगा। इसके कारण ही customers की लाइन लगी रहेगी। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article.
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
इसके अलावा और अधिक बिजनेस आईडियाज के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे जाएं और POPULAR Category 3 में Business पर क्लिक करें।
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |