The Maulana Azad National Institute of Technology Bhopal कैंपस में रविवार की रात फर्स्ट ईयर और सेकंड ईयर वाले विद्यार्थियों के बीच में संघर्ष हो गया। मैनेजमेंट संभाल नहीं पाया तो पुलिस बुलाई। पुलिस भी संभाल नहीं पाई तो एक्स्ट्रा फोर्स बुलाई। बाद में सेकंड ईयर के विद्यार्थियों की डंडों से पिटाई की गई। करीब 3:30 घंटे बाद मामला शांत हुआ।
MANIT BHOPAL में फर्स्ट ईयर और सेकंड ईयर वाले विद्यार्थियों के बीच झगड़ा
पुलिस के अनुसार, यह विवाद 2 बाइकों के बीच टक्कर के बाद शुरू हुआ। एक्सीडेंट में तो कोई गंभीर घायल नहीं हुआ लेकिन दोनों पक्षों के बीच संघर्ष में कई विद्यार्थी घायल हुए। एडिशनल डीसीपी रश्मि अग्रवाल दुबे ने बताया कि देर रात छात्रों के बीच झगड़े की सूचना मिली थी। तुरंत ही कमला नगर थाने की पुलिस को भेजा। इसके बाद एक्स्ट्रा फोर्स को भी भेजा गया। कमला नगर थाना प्रभारी निरूपा पांडे ने बताया कि रविवार देर रात सेकेंड ईयर के कुछ छात्र मोटरसाइकिल से जा रहे थे, तभी उनकी बाइक एक फर्स्ट ईयर के छात्र से टकरा गई। फर्स्ट ईयर के छात्रों का कहना है की सेकंड ईयर वालों ने जानबूझकर टक्कर मारी। इसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया, जो जल्द ही बढ़ गया।
सिचुएशन कंट्रोल करने पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा
इसकी सूचना मिलते ही MANIT प्रबंधन ने पुलिस को बुलाया। हमारी टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और स्थिति को संभालने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल भी बुलाया गया। पुलिस के कैंपस पहुंचते ही सबसे पहले हॉस्टल्स की चेकिंग शुरू की गई और छात्रों को वापस हॉस्टल भेजने का प्रयास किया गया। जो छात्र नहीं मान रहे थे, उन्हें नियंत्रित करने के लिए बल प्रयोग कर हॉस्टल में भेजा गया। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद स्थिति को पूरी तरह शांत किया गया।
सेकंड ईयर वालों को समझने के लिए पुलिस बुलानी पड़ी: PRO MANIT
MANIT के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर राहुल तिवारी ने बताया कि, रविवार को संस्थान में 'ई-समिट' कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसके लिए पहले से ही पुलिस और दमकल विभाग को बुलाया गया था। इस दौरान बड़ी संख्या में छात्र भी मौजूद थे। इसी बीच फर्स्ट ईयर और सेकेंड ईयर के छात्रों के बीच झगड़ा हो गया।
स्थिति बिगड़ते देख हमने तुरंत फर्स्ट ईयर के छात्रों को हॉस्टल भेजा। हालांकि, सेकेंड ईयर के छात्र वापस अंदर जाने को तैयार नहीं थे। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस की मदद ली गई और बल प्रयोग कर छात्रों को हॉस्टल भेजा गया।
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। इनकी डायरेक्ट लिंक स्क्रॉल करने पर मिल जाएगी। शिक्षा, प्रतियोगी परीक्षा और नौकरियों से संबंधित से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में career पर क्लिक करें।