भोपाल संभाग की कमिश्नर श्री संजीव सिंह ने सीहोर और भोपाल के कलेक्टरों से बात करने के बाद भोपाल-इंदौर हाईवे के एक टुकड़े को कुबेरेश्वर धाम श्रद्धालुओं के लिए आरक्षित कर दिया है। इसके कारण Global Investor Summit 2025 में इंदौर से आने वाले मेहमानों परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि अभी तक GIS-2025 के लिए भोपाल और इंदौर के बीच स्पेशल कॉरिडोर का रूट घोषित नहीं किया गया है।
KUBERESHWAR DHAM श्रद्धालुओं के लिए इंदौर-भोपाल हाईवे आरक्षित
सीहोर से 6 किमी दूर कुबेरेश्वर धाम में 25 फरवरी से शिव महापुराण कथा शुरू होगी, जो 3 मार्च तक चलेगी। इस दौरान यहां लाखों श्रद्धालु पहुंचेंगे। ऐसे में ट्रैफिक जाम की स्थिति बनेगी। इसलिए 25 फरवरी से 3 मार्च तक भोपाल-सीहोर प्रशासन ने ट्रैफिक रूट में बदलाव किया है। कथा के दौरान भोपाल-इंदौर स्टेट हाईवे पर कुबरेश्वर जाने वाले वाहनों को ही प्रवेश दिया जाएगा। इस दौरान भोपाल से इंदौर और इंदौर से भोपाल आने जाने वाले अन्य वाहनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है।
भोपाल-इंदौर-भोपाल भारी वाहनों के लिए डाइवर्ट रूट
भोपाल से इंदौर जाने वाले भारी वाहनों के लिए भोपाल से श्यामपुर, ब्यावरा होते हुए इंदौर (तूमड़ा दोराहा जोड़ होते हुए ) जा सकेंगे। इसी प्रकार इंदौर से भोपाल जाने वाले भारी वाहनों को देवास से ब्यावरा, श्यामपुर होते हुए भोपाल जा सकेंगे।
भोपाल-इंदौर-भोपाल यात्री बस और हल्के वाहनों के लिए डाइवर्ट रूट
- भोपाल से सीधे आष्टा, देवास-इंदौर जाने वाले सभी छोटे वाहन एवं यात्री बस सीहोर स्थित क्रिसेंट चौराहा से भाऊखेड़ी जोड़ एवं अमलाहा होते हुए इंदौर को ओर जाएंगे।
- इंदौर से भोपाल सीहोर जाने वाले वाहन अमलाहा से भाऊखेड़ी जोड़ एवं क्रिसेंट चौराहा होते हुए सीहोर-भोपाल जा सकेंगे।
केवल कुबेरेश्वर धाम जाने वाले वाहन ही सीधे हाईवे से जा सकेंगे। अन्य सभी वाहनों को डायवर्सन मार्ग से ही संचालित किया जाएंगे।
GIS BHOPAL और शिव महापुराण की तारीख के कारण तनाव
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन दिनांक 24 और 25 फरवरी को होना है। इसके लिए इंदौर से भोपाल का अप डाउन ट्रैफिक दिनांक 22 फरवरी से प्रारंभ होगा और 27 फरवरी तक चलेगा। भोपाल में इंटरनेशनल एयरपोर्ट नहीं है। इसलिए सभी विशिष्ट और विदेशी मेहमान इंदौर आएंगे और वहां से सड़क मार्ग से उन्हें भोपाल लाया जाएगा। सीहोर के कुबरेश्वर धाम में 25 फरवरी से शिव महापुराण का आयोजन शुरू हो रहा है। इसका ट्रैफिक 23 फरवरी से शुरू हो जाएगा। इंदौर भोपाल हाईवे पर भीड़ और मध्य प्रदेश सरकार की हाई प्रोफाइल मेहमान एक साथ दिखाई देंगे।
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।