मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के सबसे प्रतिष्ठित न्यू मार्केट के चुनाव स्थगित कर दिए गए हैं। वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के आरोप के चलते कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने स्टे आर्डर जारी किया। यह आदेश कम से कम 15 दिन अथवा आगामी आदेश तक प्रभावशाली रहेगा। श्री सुदीप गुप्ता, मुख्य चुनाव अधिकारी, न्यू मार्केट व्यापारी महासंघ, तृतीय तल रानी कमलापति शांपिग सेंन्टर न्यू मार्केट टी.टी. नगर, भोपाल को इसकी सूचना दे दी गई है।
न्यू मार्केट के चुनाव से पहले वोटर लिस्ट दुरुस्त करें: कलेक्टर का आदेश
अपने आदेश में कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने लिखा है कि, मुझे यह अवगत कराया गया है कि दिनांक 03/02/2025 को न्यू मार्केट व्यापारी महासंघ के चुनाव मानस भवन, पॉलीटेक्निक चौराहे के पास भोपाल में कराये जा रहे हैं। जिसमें न्यू मार्केट के 942 व्यापारी सदस्यों में से मात्र 127 सदस्यों को छांटकर मतदान का अधिकार दिया गया है। शेष सदस्यों को मतदान के अधिकार से वंचित किया गया है। उक्त स्थिति में चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित हो सकती है। अतः चुनाव कार्यक्रम में सदस्यता अभियान को आगामी 15 दिवस हेतु स्थगित करने हेतु संबंधितों को निर्देशित करे। साथ ही यह भी निर्देशित किया जाता है कि शेष रहे मतदाताओं को सुनवाई का अवसर देकर मतदाता सूची त्रुटि रहित करें।
न्यू मार्केट व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष और सचिन पर गंभीर आरोप
नई वोटिंग लिस्ट में सिर्फ 127 मतदाताओं को ही वोट डालने का अधिकार दिया गया था। इसके विरोध में व्यापारी उतर गए थे। पूर्व सचिव अजय देवनानी ने बताया कि महासंघ की सदस्यता पूर्व में 942 सदस्यों की थी। मार्केट में कुल 1300 दुकानें हैं। वर्तमान अध्यक्ष और सचिव को आज तक कुल 8 नोटिस मिल चुके हैं। जिसमें भारी विसंगति और अनियमितताएं सामने आई हैं। इसी बीच चुनाव की घोषणा की गई। 20 दिन की अवधि में बिना सदस्यता अभियान के सिर्फ 127 सदस्यों की लिस्ट जारी की गई थी। जिसका विरोध किया था। आखिरकार कलेक्टर ने सदस्यता अभियान को लेकर आदेश जारी किए हैं।