Ganesh Infraworld IPO GMP 40%, सिर्फ 7 दिन में LISTING GAIN, लास्ट ईयर 100% दिया था

IPO LISTING GAIN वालों के लिए गुड न्यूज़ है। गणेश इंफ्रावर्ल्ड लिमिटेड का आईपीओ ओपन हो गया है और ग्रे मार्केट में प्रीमियम 16% से बढ़कर 42% हो गया। यानी इस कंपनी का आईपीओ सब्सक्राइब करने वालों को सिर्फ 7 दिन के भीतर 40% रिटर्न की उम्मीद है। LONG TERM INVESTMENT वालों के लिए भी अच्छा मौका है क्योंकि यह कंपनी पिछले 3 साल से, हर साल 100% प्रॉफिट दे रही है। 

About Ganesh Infraworld Limited in Hindi

इस कंपनी की स्थापना सन 2017 में हुई थी। Vibhoar Agrawal and Rachita Agrawal इस कंपनी के प्रमोटर्स हैं। रजिस्टर्ड ऑफिस कोलकाता पश्चिम बंगाल में है। यह कंपनी भारत में इंडस्ट्रियल कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स, रेजिडेंशियल और कमर्शियल बिल्डिंग, रोड कंस्ट्रक्शन, रेल रोड इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स, पावर प्रोजेक्ट्स और वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट्स के लिए कंस्ट्रक्शन और उससे संबंधित सेवाएं प्रदान करती है। कंपनी मैनेजमेंट का दावा है कि वह engineering, procurement, and construction (EPC) services मैं विशेषज्ञ रखती है। 

Ganesh Infraworld has three business verticals 
(i) civil and electrical infrastructure projects, 
(ii) road and rail infrastructure development projects, 
(iii) water infrastructure development projects, as a single operating segment of engineering and construction. 
इसके अलावा यह कंपनी छोटे और मिडिल साइज के ग्राहकों के लिए इंजीनियरिंग और सिविल कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स में ठेकेदार के रूप में काम करती है। 

Ganesh Infraworld के प्रमुख ग्राहक 
  1. Magnum Ventures Limited, 
  2. Raikela Iron Ore Mines, 
  3. JD Cables Private Limited, 
  4. Celica Motocorp Private Limited, 
  5. Jain International Power Limited, 
  6. Nirmala Developers. 
31 अगस्त 2024 की स्थिति में भारत के 13 राज्यों में 41 परियोजनाओं पर काम किया जा रहा था। जिनकी अनुमानित लागत 574 करोड़ है। कंपनी को यह आंकड़ा छोटा लगता है इसलिए उसने अपनी बुक्स में इस रकम को ₹57,485.53 लाख लिखा है। 

Ganesh Infraworld Limited Financial

पिछले 1 साल में कंपनी के रेवेन्यू में 116% और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 198 प्रतिशत वृद्धि हुई है। कुछ इसी प्रकार की तरक्की FY क्लोजिंग 22-23 में भी देखी गई है। हालांकि इसी अनुपात में कंपनी के ऊपर कर्ज भी बढ़ता गया है। चालू वित्तीय वर्ष में कंपनी ने अपनी बैलेंस शीट से कर्ज को कम किया है। अब यह 30 करोड़ से घटकर 10 करोड़ रह गया है। 

Ganesh Infraworld IPO - Opening, Closing, Listing, Date

  1. IPO Open Date - Friday, November 29, 2024
  2. IPO Close Date - Tuesday, December 3, 2024
  3. Basis of Allotment - Wednesday, December 4, 2024
  4. Initiation of Refunds - Thursday, December 5, 2024
  5. Credit of Shares to Demat - Thursday, December 5, 2024
  6. Listing Date - Friday, December 6, 2024

Ganesh Infraworld IPO - Investment, GMP Trend 

Face Value - ₹5 per share
Price Band - ₹78 to ₹83 per share
Lot Size - 1600 Shares 
Investment - ₹132,800
GMP Trend - 42.17% 

Ganesh Infraworld IPO GMP LISTING GAIN 

आईपीओ प्राइस 83 रुपए दिनांक 21 नवंबर को घोषित किया गया था। इसी दिन ग्रे मार्केट में ₹9 प्रीमियम पर ट्रेडिंग शुरू हुई थी। 25 नवंबर को प्रीमियम की राशि बढ़ाकर ₹12 हुई परंतु 26 नवंबर को ₹11 रह गई। 27 नवंबर को 14 रुपए प्रीमियम पर ट्रेडिंग हुई। यह एक अच्छा संकेत था क्योंकि 29 नवंबर को आईपीओ ओपन होने वाला था। इसके ठीक 1 दिन पहले 28 नवंबर को गुड न्यूज़ मिली। सीधे ₹35 प्रीमियम पर ट्रेडिंग हुई। इसके कारण Estimated Listing Price ₹118 हो गया है। यदि लिस्टिंग वाले दिन तक यही स्थिति बनी रही तो इस कंपनी का आईपीओ सब्सक्राइब करने वालों को ₹83 के भाव से शेयर मिलेगा और पहले ही दिन 118 रुपए के भाव से बिक्री हो जाएगी। सिर्फ 7 दिन के भीतर 42.17% मुनाफा मिलने की संभावना है।

Ganesh Infraworld IPO Apply or Not

कंपनी 98.58 करोड़ रुपए की मांग लेकर स्टॉक मार्केट में आई है। इसके बदले में 118.77 lakh shares आवंटित किए जाएंगे। पूरा पैसा कंपनी का कारोबार बढ़ाने के लिए खर्च किया जाएगा। विभोर अग्रवाल और रचित अग्रवाल के पास फिलहाल कंपनी के 81.84% शेयर्स हैं। दूसरा कोई भी इन्वेस्टर प्रॉफिट लेकर बाहर निकालने के मूड में नहीं है। 

डिस्क्लेमर - यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें। 

विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। इनकी डायरेक्ट लिंक स्क्रॉल करने पर मिल जाएगी। शेयर बाजार एवं व्यापार से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में Business-News पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!