BHOPAL SAMACHAR - अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चले, नीलबड़ के बाद सेमरी में कार्रवाई

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर की कार्रवाई शुरू हो गई है। अब तक 4 कॉलोनीयों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है। JCB से कॉलोनीयों के दरवाजे और सड़कों को उखाड़ दिया गया है। 

सेमरी में वाटिका और छापरी में सिद्धी विनायक कॉलोनी में बुलडोजर

भोपाल के सेमरी बाज्यफत और छापरी में आज रविवार 15 सितंबर को 2 अवैध कॉलोनियों के निर्माण को तोड़ा गया। जेसीबी से सड़क उखाड़ दी गई, जबकि गेट भी तोड़ दिया गया। हुजूर एसडीएम विनोद सोनकिया की मौजूदगी में यह कार्रवाई हुई। जानकारी के अनुसार, ग्राम सेमरी बाज्यफत में अवैध कॉलोनी 'वाटिका' के मुख्य द्वार को तोड़ा गया और पक्की सड़क को उखाड़ दिया गया। ग्राम छापरी में सिद्धी विनायक कॉलोनी में भी कार्रवाई की गई। यहां भी गेट और सड़क को तोड़ा गया।

नीलबड़ में गोल्डन पार्क कॉलोनी और सिद्धी विनायक फेज-2 में बुलडोजर

एसडीएम सोनकिया ने बताया, यह कॉलोनियां संदीप शर्मा एवं अन्य काट रहे थे। उन्हें नोटिस जारी कर रहे हैं। आगे भी अवैध कॉलोनियों को लेकर कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले शनिवार 14 सितंबर 2024 को को नीलबड़ में कृषि भूमि पर बिना अनुमति के काटी जा रही दो कॉलोनियों को लेकर कार्रवाई हुई थी। गोल्डन पार्क कॉलोनी और सिद्धी विनायक फेज-2 में जेसीबी से सड़क और गेट तोड़ दिए गए थे। 

विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });