SHREE GANESHA INTERESTING FACTS 10 - श्री गणेश के बारे में रोचक जानकारियां, पढ़िए

Bhopal Samachar
0
भगवान श्री गणेश वास्तव में प्रकृति की शक्तियों का विराट रूप है। मुद्गल और गणेश पुराण में विघ्नहर्ता श्री गणेश जी के 32 मंगलकारी रूप बताए गए हैं। इन 32 रूपों में वे बाल रूप में भी है, तो किशोर वाली ऊर्जा भी उनमें मौजूद है, ब्रह्मा, विष्णु, महेश की शक्ति भी उनमें समाहित है, तो सरस्वती, लक्ष्मी और दुर्गा का रूप भी वही है। वह पेड़, पौधों, फल, पुष्प के रूप में सारी प्रकृति को खुद में समेटे हुए हैं, वे योगी भी हैं और नर्तक भी हैं। यानी जीवन के हर रूप का दर्शन श्री गणेश जी के 32 रूपों में हो जाता है। लक्ष्मी जी को पाने की चाहत तो सभी को होती है, तो गणपति जी के 32 रूपों में से "लक्ष्मी गणपति" रूप काफी प्रचलित है। तो चलिए आज 1 मिनट से भी कम समय भगवान श्री गणेश के "लक्ष्मी गणपति" रूप के बारे में पता लगाने की कोशिश करते हैं। 

भगवान श्री गणेश की पूजन दीपावली पर क्यों की जाती है - WHY SHREE GANESHA WORSHIPPED ON DEEPAWALI

दीपावली पर माता लक्ष्मी के साथ-साथ श्री गणेश जी की भी पूजन की जाती है। इसका कारण यह है कि लक्ष्मी जी "धन की देवी" हैं और उनका वाहन उल्लू है- जो कि पाप का प्रतीक है। उल्लू को दिन में दिखाई नहीं देता बल्कि सिर्फ रात में ही दिखाई देता है। इसका अर्थ यह है कि जब मनुष्य के पास अपार धन संपत्ति आ जाती है तो उसकी मन पाप कर्मों में प्रवृत होने लगता है। इसीलिए हम दीपावली पर लक्ष्मी जी के साथ-साथ श्री गणेश जी की पूजा करके यह कामना करते हैं कि हमारे पास धन तो आए, लेकिन उसके साथ-साथ धन का सदुपयोग करने की बुद्धि भी आए। ताकि धन पाकर हम पाप कर्मों में प्रवृत ना हो जाए।  

भगवान श्री गणेश जी के लक्ष्मी गणपति रूप की विशिष्टताएं - SHREE GANESHA AS LAXMIGANPATI SPECIALITIES

अथ लक्ष्मीगणपतिध्यानम्॥ मुद्गलपुराणे॥
बिभ्रणश्शुकबइजापुरकामिलन्मनमाणिक्यकुंभमकुशा॥
नपाशाम् कल्पलताम् च काद्गविलासज्ज्योतिसुधानिर्जराः।
श्यामेनअत्तासरोरुहेण सहितं देवी द्वयं चाम्तिके।
गौरमगो वरदअनाहस्तासहितो लक्ष्मीगणेशोवतत्। गौरवर्णः।
लक्ष्मी गणपति रूप में गणेश जी बुद्धि और सिद्धि के साथ हैं। जिसमें उनके आठ हाथ हैं। अपनी पत्नियों सिद्धि (उपलब्धि) और रिद्धि (बुद्धि) को गले लगाते हुए। उनका रंग गोरा है। उनकी आठ भुजाएँ हैं। उनके हाथों में अनार, तलवार, मन्नत के पेड़ की लता, हाथी का अंकुश, तोता, पाश, रत्नपात्र है; उनका आठवाँ हाथ वरदान (वरद) देता है। श्री गणेश का यह रूप संदेश देता है कि समृद्धि को बनाए रखने के लिए प्रकृति को भी बचाना जरूरी है। तमिलनाडु के पलानी में गणेश जी के लक्ष्मी गणपति रूप का मंदिर है। 

भगवान श्री गणेश की स्थापना से लेकर भगवान श्री गणेश की प्रतिमा के विसर्जन तक संबंधित सभी AMAZING & INTERESTING FACTS को जानने के लिए कृपया नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें
यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं - भगवान श्री गणेश को सृजन का स्वामी क्यों कहा जाता है।
यहां क्लिक करके जानिए - भगवान श्री गणेश को दूर्वा चढ़ाने का कारण।
यहां क्लिक  करके जानिए- भगवान श्री गणेश को मोदक क्यों अर्पित किए जाते हैं
यहां क्लिक करके जानिए- भगवान श्री गणेश को कबीट, जामुन और केसर क्यों अर्पित किए जाते हैं
यहां क्लिक करके जानिए -भगवान श्री गणेश को वाणी के देवता क्यों कहा जाता है
यहां क्लिक करके जानिए भगवान श्री गणेश का वाहन मूषक ही क्यों है
यहां क्लिक करके जानिए भगवान श्री गणेश  बुद्धि के देवता हैं या ज्ञान के देवता
यहां क्लिक करके जानिए भगवान श्री गणेश की प्रतिमा का विसर्जन क्यों किया जाता है
यहां क्लिक करके जानिए भगवान श्री गणेश के प्रतीक एवं अर्थ
----------------

विनम्र निवेदन:🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Religious पर क्लिक करें। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!