मध्य प्रदेश के जबलपुर में गौरीघाट सहित जिले में स्थित माँ नर्मदा के घाटों पर बढ़ते जल स्तर के मद्देनजर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने संबंधित क्षेत्रों के अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को सतर्कता रहने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि बरगी बांध से पानी छोड़े जाने के कारण नर्मदा के घाटों पर जल स्तर लगातार बढ़ रहा है। इसे देखते हुये घाटों पर सभी जरूरी सावधानियां बरतनी आवश्यक हैं।
लोग बाढ़ को देखने के लिये भी घाटों पर पहुँच रहे हैं
श्री सक्सेना ने कहा कि लोग बाढ़ को देखने के लिये भी घाटों पर पहुँच रहे हैं। ऐसी स्थिति में लोगों को नदी किनारे तक जाने से रोकने के लिये पर्याप्त दूरी पर तत्काल बैरियर लगवाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को घाटों का भ्रमण करने तथा नर्मदा का जलस्तर बढ़ने से यदि निचली बस्तियों से लोगों को शिफ्ट करने की जरूरत हो तो इसकी भी समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं।
श्री सक्सेना ने तटवर्ती क्षेत्र के रहवासियों से भी नर्मदा के तट से सुरक्षित दूरी बनाये रखने तथा घाटों एवं डूब क्षेत्र में प्रवेश न करने की अपील की है। विनम्र अनुरोध 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।