मध्य प्रदेश में BEd कोर्स में एडमिशन की इच्छा रखने वाले विद्यार्थियों के लिए हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट की ओर से बंपर ऑफर लांच किया गया है। काउंसलिंग के लिए एक्स्ट्रा राउंड घोषित कर दिया गया है। मध्य प्रदेश में टोटल 11000 सीट खाली है। जितने भी विद्यार्थी आवेदन करेंगे, सबको एडमिशन मिल जाएगा।
MP BEd COLLEGE ADMISSIONS EXTRA ROUND COUNSELLING DATES
मध्य प्रदेश के B.Ed कॉलेजों एडमिशन के लिए एक्स्ट्रा राउंड शुरू किया गया है। मध्य प्रदेश शासन, उच्च शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित की गई प्रवेश प्रक्रिया में 11000 से ज्यादा सीट खाली रह गई। कॉलेज संचालकों को नुकसान हो रहा है। उनको घाटे से बचने के लिए एडमिशन का एक्स्ट्रा राउंड घोषित कर दिया गया है। इसके तहत विद्यार्थी 15 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। 16 जुलाई तक ऑनलाइन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवा सकते हैं। 19 जुलाई को मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। मेरिट के आधार पर कॉलेज अलर्ट किया जाएगा और 30 जुलाई तक फीस जमा करनी होगी। 31 तारीख को फिजिकल डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन होगा।
एडमिशन के लिए एक्स्ट्रा राउंड और परीक्षा के लिए...?
हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट की बेईमानी देखिए, कॉलेजो में सीट खाली रह गई। करोड़पति संचालकों को नुकसान ना हो इसलिए छात्र हित के नाम पर एडमिशन का एक्स्ट्रा राउंड शुरू कर दिया। भोपाल समाचार डॉट कॉम की ओर से माननीय उच्च शिक्षा मंत्री एवं सम्माननीय आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग के समक्ष बहुत सरल सा सवाल है, यदि यही स्थिति परीक्षा के समय बन जाए। 11000 विद्यार्थी परीक्षा देने से वंचित रह जाए तो क्या उनके लिए छात्र हित में परीक्षा का एक्स्ट्रा राउंड किया जाएगा।
विनम्र निवेदन🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। रोजगार एवं शिक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category 2 में CAREER पर क्लिक करें।