Madhya Pradesh government के विभिन्न विभागों के लिए Madhya Pradesh Employee Selection Board Bhopal द्वारा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण केंद्रों में प्रशिक्षण हेतु प्रवेश परीक्षा ANMTST 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदनफार्म ,रूल बुक एवं परीक्षा तिथि, परीक्षा शुल्क सिलेबस एवं अन्य सभी इंर्पोटेंट अपडेट्स जारी कर दिए गए हैं। इस परीक्षा के लिए 24 JULY 2024 से आवेदन शुरू हो रहे हैं। यहां क्लिक करके इसके बारे में विस्तृत समाचार पढ़ सकते हैं एवं सभी आवश्यक जानकारी के लिए डायरेक्ट लिंक प्राप्त कर सकते हैं।
MPESB ANMTST EXAM 2024 SYLLABUS
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण प्रवेश परीक्षा के लिए रूलबुक जारी की गई है। इस रूलबुक के पेज नंबर 26 से 33 तक ANMTST 2024 परीक्षा का सिलेबस डिटेल में दिया गया है। इस परीक्षा में कुल पांच विषय शामिल होंगे-
- भौतिक शास्त्र(PHYSICS),
- रसायन शास्त्र(CHEMISTRY),
- जीव विज्ञान(BIOLOGY),
- इंग्लिश(ENGLISH) एवं
- सामान्य ज्ञान(GENERAL KNOWLEDGE)
विशेष नोट- भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र एवं जीव विज्ञान विषय का पाठ्यक्रम मध्य प्रदेश राज्य शिक्षा केंद्र, भोपाल द्वारा सत्र 2023 -24(कक्षा बारहवीं) में प्रकाशित पाठ्यपुस्तक के अनुसार होगा।
ANMTST GENERAL ENGLISH DETAILED SYLLABUS
1. Reading Comprehension
2. Vocabulary items including synonyms and antonyms, word formation, Prefixes, Suffixes.
3. Grammar and usage: (a) Articles and determiners. (b) Agreement between the subject and
the verb. (c) Time and tenses. (d) Prepositions and phrasal verbs (e) Auxiliaries including
modals.
4. Transformation of sentences. (a) Voices : active and passive. (b) Narration : direct and indirect. (c) Degrees if comparison (d) Sentences types : Affirmative, negative and interrogative
5. Common errors.
6. Spelling (the British pattern of spelling will be followed).
ANMTST GENERAL KNOWLEDGE DETAILED SYLLABUS
1. समसामियक मामले / राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय महत्व की घटनाएं घटनाएं ।
2. भारत का इतिहास व भारत के राष्ट्रीय आंदोलन ।
3. भारतीय व संसार का भूगोल - भारत व संसार का भौतिक सामाजिक आर्थिक भूगोल आदि।
4. भारतीय राजनीति व शासन तंत्र - संविधान, राजनीतिक तंत्र, पंचायती राज, सार्वजनिक मुद्दे, धाराएं व अधिकार आदि।
5. आर्थिक व सामाजिक विकास ,सतत विकास, गरीबी,समावेशन, जनसांख्यिकी, सामाजिक क्षेत्र में पहल आदि
6. पर्यावरण, पारिस्थितिकी, जैविविवधता, मौसम में बदलाव, सामान्य विज्ञान आधारित सामान्य मुद्दे
7. भारतीय संस्कृति, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खेलकूद, मध्य प्रदेश का इतिहास, भूगोल व राजनीति
8. मध्य प्रदेश का आर्थिक व सामाजिक विकास
विनम्र निवेदन🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। रोजगार एवं शिक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category 2 में CAREER पर क्लिक करें।