ENGLISH SPOKEN COURSE - TRICKS & TIPS PART 05 - सरल हिंदी में अंग्रेजी सीखें

Bhopal Samachar
WH FAMILY WORDS अथवा WH QUESTION WORDS अथवा INTERROGATIVE WORDS LIST वैसे तो WH फैमिली में 9 शब्द होते हैं परंतु इनमें से 08 WORDS, WH से स्टार्ट होते हैं। इसी WH FAMILY का 9वां WORD "H" से स्टार्ट होता है। जिसके बारे में ENGLISH SPOKEN COURSE PART 03 में पढ़ चुके है। WH FAMILY के 04 W0RDS- WHAT, WHERE, WHEN, WHICH से बनने वाले COMBINATION QUESTION WORDS और DERIVED WORDS के बारे SPOKEN ENGLISH COURSE PART 04 में पढ़ चुके हैं हैं। यदि आप नहीं पढ़ पाए हैं तो इस आर्टिकल में नीचे सब की डायरेक्ट लिंक उपलब्ध है। क्लिक करके पढ़ सकते हैं। आज हम WH FAMILY के बचे हुए 04 WORDS - WHY, WHO, WHOSE, WHOM से बनने वाले DERIVED WORDS के बारे पढ़ेंगे।

WH FAMILY DERIVED WORDS

WHY- का अर्थ है "क्यों" का उपयोग किसी भी कारण को पूछने के लिए किया जाता है परंतु इससे कोई भी COMBINATION QUESTION WORDS और DERIVED WORDS नहीं बनता है।
WHO- का अर्थ है "कौन" जिसका प्रयोग विशेष रूप से किसी व्यक्ति के बारे में पूछने के लिए किया जाता है।
DERIVED QUESTION WORDS- WHOEVER  (जो भी या कोई भी हो) , WHOSOEVER (जो भी हो या जो कोई भी)
WHOEVER & WHOSOEVER का मीनिंग लगभग एक जैसा ही होता है परंतु WHOSOEVER ज्यादा फॉर्मल है।
EXAMPLE- जो कोई भी चुनाव जीते!
WHOEVER wins the election!
जो भी कोई इस पहेली को हल करेगा उसे इनाम दिया जाएगा।
A prize will be given to WHOEVER solves the riddle.
वे जिससे चाहे उससे अपने कॉन्ट्रैक्ट शेयर कर सकते हैं।
They can share the contract with WHOSOEVER they choose.
WHOSE- का अर्थ है "किसका" जिसका प्रयोग विशेष रूप से अधिकार जताने वाली चीज (POSSESSION) के बारे में पूछने के लिए किया जाता है।
DERIVED QUESTION WORDS-WHOSEVER (जिसका भी)
EXAMPLE- यह जिसका भी है, वह कृपया यहां से ले जाए!
WHOSEVER belongs to this please take it from here.
WHOM - का अर्थ है "किसे" इसका उपयोग उस व्यक्ति की पहचान करने के लिए किया जाता है, जो किसी कार्रवाई का प्राप्तकर्ता है।
DERIVED QUESTION WORDS - WHOMEVER OR WHOMSOEVER (जिसे भी या जिस किसी)-WHOEVER की जगह प्रयोग में लाया जाता है,WHOMSOEVER ज्यादा फॉर्मल है।
TO WHOM (किसको)
FOR WHOM(किसके लिए)
EXAMPLE- वे जिससे चाहे उससे अपने कॉन्ट्रैक्ट शेयर कर सकते हैं।
They can share the contract with WHOMSOEVER they choose.
उनके लिए जो इसे संबद्ध हो सकते हैं।
TO WHOM it may concern.
आप किसका (किसके लिए) इंतजार कर रहे हैं?
FOR WHOM are you waiting for?
इन सबको पढ़ने से आपको क्या फायदा होगा!

तो जैसा कि हमने पहले आर्टिकल में बताया था ना कि आपको जड़ को पकड़ के रखना है। तो अगर आप WHO, WHOSE, WHOM का मीनिंग सीख गए तो उनसे DERIVED QUESTION WORDS का कैसे और कब उपयोग करना है, यह आप आसानी से सीखते चले जाएंगे और मोस्ट इंपोर्टेंट आपका कॉमन सेंस जो कि हर जगह काम आता है जो कि COMMON होते हुए भी आपको UNCOMMON बना देता है। 
आपके सुझावों का हमें हमेशा इंतजार रहेगा। English spoken course written by Shaily Sharma  (MSc, B.Ed, CTET Qualified) Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article.

विनम्र निवेदन:🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। इसी प्रकार की उपयोगी एवं मजेदार जानकारी पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में knowledge पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!