मध्य प्रदेश की डॉक्टर मोहन सरकार में कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग के खिलाफ आज राजधानी भोपाल में युवा कांग्रेस ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी मध्य प्रदेश नर्सिंग कॉलेज मान्यता घोटाले में विश्वास सारंग जिम्मेदार बता रहे थे और उनके इस्तीफा की मांग कर रहे थे।
भोपाल में युवा कांग्रेस की पुलिस से मुठभेड़, लाठी चार्ज, 50 कार्यकर्ता गिरफ्तार
रविवार को दोपहर 1 बजे न्यू मार्केट स्थित नानके पेट्रोल पंप के पास युवा कांग्रेस का प्रदर्शन शुरू हुआ। इसमें भोपाल समेत प्रदेशभर से 500 कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यकर्ता मंत्री विश्वास सारंग के बंगले का घेराव करने जा रहे थे। प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इसके बाद वाटर कैनन से उन्हें खदेड़ा दिया। प्रदर्शन करीब दो घंटे तक चला। 50 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी भी दी। पुलिस सभी को बस में बिठाकर खजूरी सड़क पुलिस थाना ले गई। यहां लिंक रोड से गिरफ्तार किए गए सभी युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रिहा कर दिया गया।
मध्य प्रदेश नर्सिंग कॉलेज मान्यता घोटाला - अब तक कितने गिरफ्तार
- राहुल राज, इंस्पेक्टर सीबीआई, भोपाल
- सुशील कुमार मजोका, इंस्पेक्टर, सीबीआई
- अनिल भास्करन, चेयरमैन मलय कॉलेज ऑफ नर्सिंग, भोपाल
- जुगल किशोर शर्मा, डायरेक्टर, भास्कर कॉलेज ऑफ नर्सिंग, ग्वालियर
- जलपना अधिकारी, प्रिंसिपल भावा यूनिवर्सिटी, भोपाल
- रवि भदौरिया, चेयरमैन ऑफ आरडी मेमोरियल कॉलेज ऑफ नर्सिंग एंड फॉर्मेसी इंदौर
- ओम गोस्वामी, प्रत्यांश कॉलेज ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल इंदौर
- मो. तनवीर खान, सीईओ, पटेल मोटर्स, इंदौर
- प्रीति तिलकवार, भोपाल
- वेद शर्मा, इंदौर
- सूमो अनिल भास्कर, भोपाल
- सचिन जैन, भोपाल
- राधा रमन शर्मा, ग्वालियर
विनम्र अनुरोध 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।