BHOPAL NEWS - अनूपपुर घोटाले में भोपाल के 2 दवा व्यापारी दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में हुए दवा खरीदी घोटाला मामले में भोपाल के दो दवा व्यापारी जितेंद्र तिवारी एवं शैलेंद्र तिवारी को दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों विदेश से वापस आ रहे थे जबकि EOW द्वारा दोनों के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कर दिया गया था। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी, मध्य प्रदेश के चर्चित दवा व्यापारी महेश बाबू के परिवार से हैं। इस मामले में महेश बाबू स्वयं भी आरोपी है।

फायनेंसियल बिड में तकनीकी गड़बड़ी की गई

EOW द्वारा जारी प्रेस नोट में लिखा है कि, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय जिला अनूपपुर में वर्ष 2019-20 में दवाओं एवं उपकरणों के क्रय करने हेतु निविदा आमंत्रित की गई थी जिसमें उक्त कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा दवा कम्पनियों के साथ मिलकर निविदा की फायनेंसियल बिड के मूल प्रारूप में षड्यंत्रपूर्वक तकनीकी हेराफेरी कर अपनी चहेती दवा कम्पनियों की फर्जी फाइनेंशियल बिड स्वीकार कर करोड़ों रुपये के भ्रष्टाचार किये जाने के संबंध में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ में शिकायत प्राप्त होने पर उक्त शिकायत को शिकायत क्रमांक 44/21 में पंजीबद्ध कर सत्यापन किया गया। 

अनूपपुर दवा खरीदी घोटाला में आरोपियों के नाम और पहचान

डॉक्टर बी.डी. सोनवानी तत्कालीन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला अनूपपुर, 
क्रय समिति के अध्यक्ष तत्कालीन अपर कलेक्टर अनूपपुर, 
जिला अनूपपुर में पदस्थ क्रय समिति के सदस्य चिकित्सकगण, 
दवा एवं उपकरण सप्लाईकर्ता फर्म श्रीमती सुनैना तिवारी पति श्री शैलेन्द्र तिवारी डायरेक्टर मेसर्स
साइंस हाउस मेडिकल्स प्राइवेट लिमिटेड भोपाल मकान नं० एम-179 गौतम नगर गोविन्दपुरा भोपाल, 
श्री जीतेन्द्र तिवारी पिता श्री महेश बाबू शर्मा डायरेक्टर मेसर्स साइंस हाउस मेडिकल्स प्राइवेट लिमिटेड भोपाल मकान नं. एम-179 गौतम नगर, गोविन्दपुरा भोपाल, 
श्रीमती अनुजा तिवारी पति श्री जीतेन्द्र तिवारी प्रो० नेसर्स अनुसेल्स कार्पो० भोपाल मकान नं. एम-179 गौतम नगर, गोविन्दपुरा भोपाल, 
श्री शैलेन्द्र तिवारी पिता श्री महेश बाबू शर्मा प्रो० मेसर्स अनुसेल्स कार्पो० भोपाल मकान नं. एम-179 गौतम नगर, गोविन्दपुरा भोपाल एवं 
श्री महेश बाबू शर्मा पिता श्री लाल शर्मा प्रो० मेसर्स सिन्को इंडिया इन्दौर मकान नं. एम-179 गौतम नगर गोविन्दपुरा भोपाल एवं अन्य 
संबंधित के विरुद्ध थाना ईओडब्ल्यू भोपाल में संबंधित आरोपीगणों के विरुद्ध दिनांक 27.03.24 को धारा 420, 409, 120बी भादवि एवं 13 (1)ए, 13(2) भ्रनिज 1988 (संशोधन अधिनियम 2018) के अंतर्गत अपराध क्रमांक 11/24 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे

विवेचना के दौरान साक्ष्य संकलन हेतु कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अनूपपुर से प्रकरण से संबंधित मूल नस्तियों / दस्तावेज एवं कम्प्यूटर हार्ड डिस्क इत्यादि जप्त किय गये। प्रकरण के आरोपीगण श्री जीतेन्द्र तिवारी एवं श्री शैलेन्द्र तिवारी निवासी गौतम नगर, गोविन्दपुरा भोपाल के गौतम नगर स्थित कार्यालय से दस्तावेज एवं कम्प्यूटर हार्ड डिस्क जप्त की गई। दस्तावेजों एवं कम्प्यूटर हार्ड डिस्क के अध्ययन के उपरांत आरोपीगणों द्वारा अपराध कारित किये जाने में अपराधिक षड्यंत्र करते हुए एल-1 से अधिक दर पर सामग्री एवं उपकरण कार्यालय सीएमएचओ अनूपपुर को आपूर्ति किये जाने के कारण शासन को करोड़ों रुपये की आर्थिक क्षति एवं अन्य अनियमितताओं में संलिप्तता संबंधी पर्याप्त साक्ष्य प्राप्त हुए। प्रकरण के आरोपीगण जिनके द्वारा सामग्री एवं उपकरण क्रय कर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय अनूपपुर को सप्लाई की गई थी उसके क्रय  से संबंधित इनवाइस/बिल एवं प्रकरण से संबंधित अन्य आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराने हेतु दवा एवं उपकरण सप्लाईकर्ता फर्म श्रीमती सुनैना तिवारी पति श्री शैलेन्द्र तिवारी डायरेक्टर मेसर्स साइंस हाउस मेडिकल्स प्राइवेट लिमि० भोपाल, श्री जीतेन्द्र तिवारी पिता श्री महेश बाबू शर्मा डायरेक्टर मेसर्स साइंस हाउस मेडिकल्स प्राइवेट लिमिटेड भोपाल, श्रीमती अनुजा तिवारी पति श्री जीतेन्द्र तिवारी प्रो० मेसर्स अनुसेल्स कार्पो० भोपाल, श्री शैलेन्द्र तिवारी पिता श्री महेश बाबू शर्मा प्रो० मेसर्स अनुसेल्स कार्पो० भोपाल एवं श्री महेश बाबू शर्मा पिता श्री लाल शर्मा प्रो० मेसर्स सिन्को इंडिया इन्दौर निवासी गौतम नगर गोविन्दपुरा भोपाल को नोटिस जारी की गई थी किन्तु उनके द्वारा उपरोक्त दस्तावेज एवं साक्ष्य उपलब्ध नही कराये गये। 

लुक आउट नोटिस जारी किया गया

उपरोक्त आरोपीगण द्वारा प्रकरण की विवेचना में संबंधित दस्तावेज / साक्ष्य उपलब्ध नही कराने एवं प्रकरण की विवेचना में सहयोग नहीं किये जाने तथा उपरोक्त आरोपीगणों के पासपोर्ट धारक होने एवं अक्सर विदेश यात्राएं करने के कारण देश से बाहर फरार होने की प्रबल संभावना को देखते हुए दिनांक 30.05.2024 को उपरोक्त आरोपीगण के विरुद्ध लुक आउट नोटिस जारी किया गया। प्रकरण के आरोपीगण श्री जीतेन्द्र तिवारी एवं श्री शैलेन्द्र - तिवारी निवासी गौतम नगर, गोविन्दपुरा भोपाल को विदेश यात्रा से वापस आते समय इन्दिरा गाँधी एयरपोर्ट नई दिल्ली में सुरक्षा में तैनात कन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा हिरासत में लिया गया, जिसके पश्चात आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ की एक टीम इन्दिरा गाँधी एयरपोर्ट नई दिल्ली पहुँचकर दिनांक 07.06.2024 को दोनों आरोपीगण को गिरफ्तार कर दिनांक 07.06.2024 को रीवा लाया गया। प्रकरण में गिरफ्तार किये गये दोनों आरोपीगण को दिनांक 08.06.2024 को माननीय विशेष न्यायालय पी.सी. एक्ट अनूपपुर में पेश किया गया है। 

विनम्र अनुरोध 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!