मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य वन सेवा परीक्षा -2022 के अंतर्गत परियोजना क्षेत्रपाल के पद हेतु उम्मीदवारी निरस्त किए जाने के संबंध में सूचना जारी की गई है।
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा दिनांक 30 दिसंबर 2022 एवं शुद्धि पत्रआदि अनुसार मध्य प्रदेश शासन वन विभाग के तहत राज्य वन सेवा परीक्षा 2022 के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु विज्ञापन जारी किया गया था जिसमें परियोजना क्षेत्रपाल के कुल 15 पद विज्ञापित किए गए थे।इसके बाद परियोजना क्षेत्रफल की क्षेत्रपाल की लिखित परीक्षा के बाद दिनांक 29 जनवरी 2024 को रिजल्ट घोषित किया गया था । मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा उपरोक्त पदों के अभिलेख प्रताप की अंतिम तिथि 12 फरवरी 2024 निर्धारित की गई थी किंतु कुल 07 (मुख्य भाग 87% के 05 एवं प्राविधिक भाग 13 प्रतिशत के 02 आवेदकों के अभिलेख आयोग कार्यालय में आज दिनांक तक प्राप्त नहीं हुए हैं ।अतः परीक्षा परिणाम दिनांक 29 जनवरी 2024 में विज्ञपित कंडिका अनुसार निम्नलिखित 07 आवेदकों को उपरोक्त पद की उम्मीदवारी आदेश अनुसार निरस्त की जाती है।
उल्लेखनीय है कि उम्मीदवारी निरस्त किए गए 07 आवेदकों को 10 दिन का समय दिया गया है जिसमें वह अपने आपत्ति अभ्यावेदन आयोग के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के बाद उक्त आवेदकों से प्राप्त आपत्ति अभ्यावेदन आयोग द्वारा बिना विचार किया नस्तीबद्ध कर दिए जाएंग। साथ ही डाक विभाग या अन्य किसी कारण से आपत्ति अभ्यावेदन आयोग को देरी से प्राप्त होने पर आयोग की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य वन सेवा परीक्षा 2022 के अंतर्गत परियोजना क्षेत्रपाल के पद पर जिन आवेदकों की उम्मीदवारी निरस्त की गई है उनके नाम डिटेल में पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करें।
विनम्र निवेदन🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। रोजगार एवं शिक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category 3 में career पर क्लिक करें।