मध्य प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय के अंतर्गत लोक शिक्षण संचालनालय, कुछ भी कर देता है। नियमों को तोड़ना और मर्यादा के पार चले जाना, इसकी आदत बन गई है। प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा द्वारा सरकारी शिक्षकों को दी गई गर्मियों की छुट्टी संयुक्त संचालक लोक शिक्षण में कैंसिल कर दी हैं। उन्होंने शिक्षकों को आदेशित किया है कि वह ट्रेनिंग प्रोग्राम में उपस्थित रहेंगे।
मध्य प्रदेश में ट्राइबल डिपार्टमेंट के शिक्षकों को ग्रीष्मकालीन अवकाश नहीं
मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय द्वारा दिनांक 1 मई से 31 मई तक सरकारी शिक्षकों को ग्रीष्मकालीन अवकाश दिया गया है। दिनांक 11 मार्च 2024 को इसका विधिवत आदेश जारी भी किया गया है। इसके बावजूद दिनांक 29 अप्रैल 2024 को कार्यालय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण शेड्यूल संभाग की ओर से एक आदेश जारी किया गया है जिसमें बताया गया है कि, आयुक्त, शहडोल संभाग शहडोल के मार्गदर्शन में संभाग अन्तर्गत तीनों जिले के शासकीय विद्यालयों के समस्त शैक्षणिक अमले को माह मई 2024 में मोटिवेशनल प्रशिक्षण दिया जाना है, इस हेतु प्रशिक्षण की रुपरेखा आपको भेजी जा रही है, जिसमें प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षण स्थलों का चिन्हांकन, प्रशिक्षण प्रभारी / सहप्रभारी के नाम तथा मास्टर ट्रेनर्स का विवरण, प्रत्येक प्रशिक्षण केन्द्र पर प्रतिभागियों की संख्या आपको बैचवार पत्र के साथ उपलब्ध कराई जा रही है। पत्रक में प्रत्येक केन्द्र पर उपस्थित होने वाले प्रतिभागियों का विवरण पद/विकासखण्ड/जिला भी उल्लेखित किया गया है।
असिस्टेंट कमिश्नर ट्राईबल डिपार्मेंट एवं जिला शिक्षा अधिकारी शहडोल, उमरिया और अनूपपुर को निर्देशित किया गया है कि, आप तत्काल मोटिवेशनल प्रशिक्षण बैचवार प्रतिभागियों को सूचीबद्ध कर आवश्यक आदेश तत्काल तैयार करें। साथ ही जिले के प्रशिक्षण केन्द्रवार/बैचवार सूचियों दिनांक 30.04.2024 तक आवश्यक रुप से संयुक्त संचालक लोक शिक्षण एवं संभागीय उपायुक्त जनजातीय कार्य को उपलब्ध करायें। जैसे ही प्रशिक्षण की तिथि/समय सूचित किया जायेगा, सभी को आदेश तामील कराकर प्रशिक्षण में सम्मिलित कराने की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। इस प्रशिक्षण में किसी भी प्रशिक्षणार्थी / प्रशिक्षण प्रभारी / मास्टर ट्रेनर्स की अनुपस्थिति मान्य नहीं होगी।
विनम्र निवेदन: 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में employee पर क्लिक करें।