मण्डल द्वारा संचालित डी.एल.एड (द्वि-वर्षीय पाठ्यक्रम) मुख्य परीक्षा प्रथम वर्ष / द्वितीय वर्ष 2024 की मुख्य परीक्षा का परीक्षा कार्यक्रम।
1. माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश, भोपाल की वर्ष 2024 की डी.एल.एड (द्वि-वर्षीय पाठ्यक्रम) मुख्य परीक्षा प्रथम वर्ष / द्वितीय वर्ष 2024 की मुख्य परीक्षा का परीक्षा कार्यक्रम संलग्न प्रेषित किए जा रहे हैं।
2. कृपया परीक्षा कार्यक्रमों को संस्थान के बाहर नोटिस बोर्ड पर परीक्षार्थियों के सूचनार्थ ऐसे स्थान पर चस्पा करने की व्यवस्था करें, जहां इन्हें सर्व संबंधित जन सुविधापूर्वक देख सकें। कक्षा अध्यापक द्वारा संस्थान के सबंधित परीक्षार्थियों को उनसे संबंधित परीक्षा विषय, प्रश्न-पत्र, दिनाँक, दिवस और समय अंकित करवाने की व्यवस्था करें।
3. मण्डल द्वारा संचालित डी.एल.एड. प्रथम / द्वितीय वर्ष की परीक्षाएँ प्रातः 8.00 से 11.00 बजे के मध्य परीक्षा कार्यक्रमानुसार सम्पन्न होंगी। कृपया इसकी सूचना परीक्षार्थियों को विशेष रूप से अंकित करवा दें।
4. प्रत्येक परीक्षार्थी को उसकी परीक्षा का पूर्ण कार्यक्रम एवं समय ज्ञात हो, इसका कृपया विशेष ध्यान दें। परीक्षा कार्यक्रम मण्डल की वेबसाईट पर भी देखे जा सकते है।