MARUTI के इस मॉडल की बिक्री में 78% की गिरावट, टॉप 10 से बाहर - Hindi News

Bhopal Samachar
मारुति कंपनी की कारें भारत में हमेशा टॉप सेलिंग बनी रहती हैं। मारुति अल्टो ने लंबे समय तक भारत की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री पर राज किया। इसके बाद मारुति स्विफ्ट भारतीय नागरिकों की पसंद बनी रही परंतु पिछले एक महीने में इसकी बिक्री में बड़ी भारी गिरावट दर्ज की गई है। स्थिति यह है कि मारुति स्विफ्ट भारत की टॉप 10 सेलिंग कारों की लिस्ट में से बाहर हो गई है। 

मार्केट में पोजीशन बनाए रखने के लिए नया मॉडल लॉन्च

अप्रैल 2023 में मारुति स्विफ्ट की 18753 यूनिट बिक्री हुई थी जबकि 1 साल बाद अप्रैल 2024 में लोगों ने मात्र 4094 यूनिट खरीदी। मारुति स्विफ्ट कार अचानक मार्केट से बाहर हो गई। 1 साल पहले बाजार की सबसे पहली पसंद हुआ करती थी और आज टॉप सेलिंग लिस्ट से बाहर हो गई है। इसके पीछे के कारण बहुत है लेकिन कंपनी ने अपनी पोजीशन बनाए रखने के लिए इस महीने की 9 तारीख को न्यू जनरेशन मारुति सुजुकी स्विफ्ट लॉन्च कर दी है। अब देखना यह है कि क्या मारुति स्विफ्ट के इस नए मॉडल को पब्लिक द्वारा पहले की तरह पसंद किया जाएगा या फिर अप्रैल 2024 की तरह इसे भी रिजेक्ट कर दिया जाएगा। 

न्यू जनरेशन मारुति सुजुकी स्विफ्ट 

  • बुकिंग 11,000 रुपये की टोकन राशि पर शुरू। 
  • पावरट्रेन - नया Z सीरीज इंजन पहले से ज्यादा माइलेज देगा। 
  • इंजन 80bhp की अधिकतम पावर और 112Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम। 
  • माइल्ड हाइब्रिड सेटअप। 
  • इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 5- स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। 
  • FE वेरिएंट से 24.80kmpl जबकि ऑटोमेटिक FE वेरिएंट से अधिकतम 25.75kmpl माइलेज देने का दावा। 
  • इंटीरियर में बड़ा बदलाव किया गया है। 
  • केबिन में 9-इंच की फ्री-स्टैंडिंग इन्फोटेनमेंट टचस्क्रीन, 
  • एंड्राइड ऑटो एंड एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, 
  • सेंटर कंसोल, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और वायरलेस चार्जर जैसे फीचर्स। 
  • सेफ्टी के लिए 6-एयरबैग, क्रूज कंट्रोल, 
  • हिल होल्ड कंट्रोल, नया सस्पेंशन और एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम। 
  • 6 वेरिएंट्स में उपलब्ध। 
  • एक्स-शोरूम कीमत 6.49 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 9.64 लाख रुपये तक। 

विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। इनकी डायरेक्ट लिंक स्क्रॉल करने पर मिल जाएगी। शेयर बाजार एवं व्यापार से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में Business-News पर क्लिक करें।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!