IPO GMP - सिर्फ 6 दिन में 21 से 101% तक कमाई का मौका, पांच कंपनियों के इशू ओपन

यदि आप शेयर मार्केट में आईपीओ लिस्टिंग गेन पसंद करते हैं तो यह आपके लिए गुड न्यूज़ है। फिलहाल मार्केट में टोटल पांच कंपनियों के आईपीओ ओपन है। सभी स्मॉल मीडियम एंटरप्राइजेज है। आईपीओ साइज 100 करोड़ से अधिक का नहीं है लेकिन GMP 21 से लेकर 101% तक है। यदि सिर्फ 6 दिन में यह कमाई करनी है तो इन कंपनियों के बारे में थोड़ी स्टडी करें। 

ABS Marine Services IPO GMP 

यह आईपीओ 10 तारीख को ओपन हुआ है और 14 तारीख को क्लोज हो जाएगा। स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग के लिए 17 तारीख मिली है। यानी सिर्फ 4 दिन के लिए आपका पैसा (₹147,000) इन्वेस्ट होगा। ग्रे मार्केट में 68.03% प्रीमियम घोषित किया गया है। अर्थात यदि आप इस आईपीओ को सब्सक्राइब करने में सफल हो गए तो आपको सिर्फ चार दिन के भीतर 68.03% का फायदा होगा। 

Aztec Fluids & Machinery Limited IPO GMP 

यह आईपीओ 10 तारीख को ओपन हुआ है। क्लोजिंग 14 तारीख को होगी। अलॉटमेंट 15 तारीख को रिफंड 16 तारीख को मिल जाएंगे। लिस्टिंग 17 तारीख को होगी। न्यूनतम और अधिकतम इन्वेस्टमेंट लिमिट ₹134,000 है। ग्रे मार्केट में 44.78% प्रीमियम घोषित किया गया है। अर्थात जो कोई भी इस आईपीओ को सब्सक्राइब करने में सफल हो जाएगा उसे सिर्फ चार दिन में 44% से अधिक का मुनाफा होने की संभावना है। 

Premier Roadlines Limited IPO GMP 

यह आईपीओ 10 तारीख को ओपन हुआ है और 14 तारीख को क्लोज हो जाएगा। अलॉटमेंट 15 तारीख को रिफंड 16 तारीख को होंगे। लिस्टिंग के लिए 17 तारीख निश्चित हुई है। मिनिमम और मैक्सिमम इन्वेस्टमेंट लिमिट ₹134,000 है। ग्रे मार्केट में 44.78% प्रीमियम घोषित हुआ है। अर्थात जो कोई भी इस आईपीओ को सब्सक्राइब करने में सफल हो जाएगा उसे सिर्फ चार दिन में 44% से अधिक का मुनाफा होने की संभावना है। 

Piotex Industries Limited IPO GMP

यह आईपीओ 10 तारीख को ओपन हुआ है और 14 तारीख को क्लोज होगा। अलॉटमेंट 15 तारीख को और रिफंड 16 तारीख को होंगे। लिस्टिंग के लिए 17 तारीख निश्चित हुई है। मिनिमम और मैक्सिमम इन्वेस्टमेंट लिमिट ₹112,800 है। ग्रे मार्केट में 21.28% प्रीमियम घोषित हुआ है। अर्थात जो कोई भी इस आईपीओ को सब्सक्राइब करने में सफल हो जाएगा उसे सिर्फ चार दिन में लगभग 22% मुनाफा होने की संभावना है। 

Energy-Mission Machineries India Limited IPO GMP 

यह आईपीओ 9 तारीख को ओपन हुआ है और 13 तारीख को क्लोज होगा। अलॉटमेंट 14 तारीख को और रिफंड 15 तारीख को होंगे। लिस्टिंग के लिए 16 तारीख निश्चित हुई है। मिनिमम और मैक्सिमम इन्वेस्टमेंट लिमिट ₹138,000 है। ग्रे मार्केट में 101.45% प्रीमियम घोषित हुआ है। अर्थात जो कोई भी इस आईपीओ को सब्सक्राइब करने में सफल हो जाएगा उसे सिर्फ चार दिन में 100% से अधिक मुनाफा होने की संभावना है। 

डिस्क्लेमर - यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें। 

विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। इनकी डायरेक्ट लिंक स्क्रॉल करने पर मिल जाएगी। शेयर बाजार एवं व्यापार से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में Business-News पर क्लिक करें।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !