मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित लोकायुक्त ऑफिस में आगजनी की घटना को लेकर कई प्रकार की बातें सामने आ रही है लेकिन लोकायुक्त ऑफिस की ओर से आधिकारिक बयान में कहा गया है कि किसी भी मामले की फाइल को कोई नुकसान नहीं हुआ है। सारा रिकॉर्ड सुरक्षित है।
लोकायुक्त कार्यालय भोपाल के एफ ब्लॉक में आग लगी थी
प्रभारी अनुभाग अधिकारी लोकायुक्त कार्यालय भोपाल ने जनसंपर्क संचालनालय के माध्यम से प्रेस को जानकारी दी है कि, लोकायुक्त कार्यालय भोपाल के एफ ब्लॉक, पुराना सचिवालय की पुरानी बिल्डिंग की बाउंड्री के पास रखे कार्यालय के अनुरक्षण कार्य की अनुपयोगी सामग्री (Unusable material for maintenance work) में 26 मई, 2024 को दोपहर 2 बजे आग लग गई थी।
लोकायुक्त ऑफिस भोपाल में केवल अनुपयोगी सामग्री ही जली है
अनुभाग अधिकारी लोकायुक्त ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने पर नगर निगम भोपाल के माध्यम से तत्काल दमकल की व्यवस्था की गई थी। दमकल द्वारा समय पर आग बुझा दी गई। आग कार्यालय के प्रांगण में बाउंड्री के पास रखे कार्यालय के अनुरक्षण कार्य के अनुपयोगी सामग्री में लगी थी। इस कारण केवल अनुपयोगी सामग्री ही जली है। इसके अतिरिक्त अन्य कोई कार्यालयीन दस्तावेज नहीं जले तथा शासकीय रिकार्ड की कोई क्षति भी नहीं हुई।
हादसा या साजिश, इन्वेस्टिगेशन शुरू
आग लगने के कारण की जानकारी नहीं है। आग लगने की सूचना संबंधित थाना कोहेफिजा, भोपाल को दी गई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और इन्वेस्टिगेशन के बाद स्पष्ट हो जाएगा कि मौसम के कारण आग लगी थी या फिर किसी ने साजिश के तहत लोकायुक्त ऑफिस को चलाने की कोशिश की थी।
विनम्र अनुरोध 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।