भारत के शेयर बाजार में सरकारी कंपनी हाउसिंग एंड अर्बन डिवेलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (हुडको या HUDCO) के शेयर खरीदने वालों की सारी उंगलियां घी में और सर कड़ाही में है। जिन्होंने 2 साल पहले इन्वेस्ट किया था उन्हें 680% और जिन्होंने 1 साल पहले इन्वेस्ट किया था उन्हें 360% मुनाफा कमाने का मौका है लेकिन एनालिस्ट कहते हैं कि रुको, जरा सब्र करो, अभी 30-40% फायदा और होगा। तब बेचना।
एलारा सिक्योरिटीज की सलाह - खुद को खरीदो, 40% फायदा होगा
ब्रोकरेज फर्म एलारा सिक्योरिटीज ने अपने सब्सक्राइबर्स को हुडको के शेयर खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज हाउस ने बाय रेटिंग के साथ हुडको का कवरेज शुरू किया है। एलारा सिक्योरिटीज ने हुडको के शेयरों का 297 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। शुक्रवार 24 मई के क्लोजिंग प्राइस से हुडको के शेयरों में करीब 40 पर्सेट का उछाल आ सकता है। एलारा सिक्योरिटीज का मानना है कि इंडिया की इंफ्रास्ट्रक्चर और हाउसिंग स्टोरी से कंपनी को तगड़ा फायदा मिलेगा।
HUDCO RETURN - 1 साल में 363%
हाउसिंग एंड अर्बन डिवेलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (हुडको) के शेयरों में पिछले एक साल में जोरदार तेजी आई है। हुडको के शेयर पिछले एक साल में 363 पर्सेट चढ़ गए हैं। हुडको के शेयर 26 मई 2023 को 55.74 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 24 मई 2024 को 258.50 रुपये पर बंद हुए हैं। इस साल अब तक हुडको के शेयरों में 100 पर्सेट से ज्यादा का उछाल आया है। कंपनी के शेयरों ने इस साल के शुरुआती 5 महीने में ही निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया है। हुडको के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 277.95 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 54.40 रुपये है।
HUDCO RETURN - 2 साल में 680%
2 साल में शेयरों में 680% का उछाल हाउसिंग एंड अर्बन डिवेलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (HUDCO) के शेयरों में पिछले 2 साल में 680 पर्सेट की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 27 मई 2022 को 33.15 रुपये पर थे। हुडको के शेयर 24 मई 2024 को 258.50 रुपये पर बंद हुए हैं। हुडको के शेयरों में पिछले 6 महीने में 217 पर्सेट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 28 नवंबर 2023 को 81.57 रुपये पर थे। नवरत्न कंपनी के शेयर 24 मई 2024 को 258.50 रुपये पर पहुंच गए हैं।
HUDCO की बिजनेस रिपोर्ट
सरकारी कंपनी हुडको को मार्च 2024 को खत्म हुई तिमाही में 700.16 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। कंपनी का तिमाही मुनाफा 9.54 पर्सेट बढ़ा है। हुडको को एक साल पहले की समान अवधि में 639.14 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। मार्च 2024 तिमाही में हुडको की टोटल इनकम 2194.04 करोड़ रुपये रही है, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 1862.41 करोड़ रुपये थी।
डिस्क्लेमर - यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें।
विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। इनकी डायरेक्ट लिंक स्क्रॉल करने पर मिल जाएगी। शेयर बाजार एवं व्यापार से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में Business-News पर क्लिक करें।