मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित रतलाम, नागदा, उज्जैन, विदिशा, बीना, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी और सतना रेलवे स्टेशनों से उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र और गुजरात के विभिन्न महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों के लिए दो नई समर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है। आज की स्थिति में इन दोनों ट्रेनों में कंफर्म रिजर्वेशन मिलेगा।
मुंबई-कटिहार-मुंबई साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन
रेल प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने एवं यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या-09189/09190 मुबई सेंट्रल -कटिहार- मुबई सेंट्रल के मध्य साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन 11-11 ट्रिप चलाने का निर्णय लिया गया है। यह गाड़ी भोपाल मंडल के संत हिरदाराम नगर, विदिशा, बीना स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जायेगी।
गाड़ी संख्या 09189 मुबई सेंट्रल -कटिहार साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन दिनांक 20.04.2024 से 29.06.2024 तक प्रति शनिवार को मुंबई स्टेशन से 10.30 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन रविवार को 03.00 बजे संत हिरदाराम नगर ,04.08 बजे विदिशा, 05.53 बजे बीना स्टेशन और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन सोमवार को 07.30 बजे कटिहार स्टेशन पहुँचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09190 कटिहार- मुबई सेंट्रल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 23.04.2024 से 02.07.2024 तक प्रत्येक मंगलवार को कटिहार स्टेशन से 00.15 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन बुधवार को 01.30 बजे बीना , 02.38 बजे विदिशा , 03.50 बजे संत हिरदाराम नगर और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए 18.40 बजे मुबई सेंट्रल स्टेशन पहुँचेगी।
मुंबई-कटिहार-मुंबई समर स्पेशल ट्रेन के स्टॉपेज
रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में बोरीवली ,वापी, सूरत, भरूच, बड़ोदरा, गोधरा, रतलाम, नागदा, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, बीना, विरांगना लक्ष्मी बाई झांसी, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, मानिकपुर, बस्ती, खलीलालबाद, गोरखपुर, देवरिया, सीवान, छपरा, हाजीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खंगारिया और नौगछिया स्टेशनों पर रुकेगी।
कोच कंपोजीशन- इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 02 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी,10 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 17 कोच रहेंगे।
09045/09046 उधना-पटना-उधना के मध्य 11-11 ट्रिप स्पेशल ट्रेन - वाया-इटारसी
रेल प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने एवं यात्रियों की सुविधा के लिए उधना-पटना-उधना के मध्य 11-11 ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह गाड़ी भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन से होकर गन्तव्य को जायेगी।
गाड़ी संख्या 09045 उधना-पटना स्पेशल ट्रेन दिनांक 19.04.2024 से 28.06.2024 (प्रत्येक शुक्रवार) को उधना स्टेशन से 08.35 बजे प्रस्थान कर, 18.15 बजे इटारसी पहुँचकर, 18.25 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, अगले दिन शनिवार को 10.30 बजे पटना स्टेशन पहुँचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09046 पटना-उधना स्पेशल ट्रेन दिनांक 20.04.2024 से 29.06.2024 (प्रत्येक शनिवार) को पटना स्टेशन से 13.05 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन रविवार को 04.35 बजे इटारसी पहुँचकर, 04.45 बजे इटारसी से प्रस्थान कर,14.50 बजे उधना स्टेशन पहुँचेगी।
उधना-पटना-उधना समर स्पेशल ट्रेन के स्टॉपेज
रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में नंदुरबार, जलगांव जंक्शन, भुसावल जंक्शन, खंडवा जंक्शन, इटारसी जंक्शन, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर जंक्शन, कटनी जंक्शन, सतना जंक्शन, प्रयागराज छेवकी जंक्शन, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी।
कोच कंपोजीशन- इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी सह द्वितीय श्रेणी, 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 06 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी,08 शयनयान श्रेणी, 03 सामान्य श्रेणी, 01 जरेटर कार एवं 01 एसएलआरडी सहित कुल 22 कोच रहेंगे।
डिस्क्लेमर - उपरोक्त जानकारी पश्चिम मध्य रेलवे की जनसंपर्क अधिकारी द्वारा दी गई है। रेलवे प्रशासन अपनी व्यवस्था में कभी भी परिवर्तन कर देता है। यात्रीगण कृपया समर स्पेशल ट्रेनों की अधिक जानकारी के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा/एनटीईएस/139/रेल मदद से विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है।