MPPSC NEWS - सहायक प्राध्यापक परीक्षा 2022 के उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण सूचना

Bhopal Samachar

Madhya Pradesh Public Service Commission Indore द्वारा सहायक प्राध्यापक परीक्षा 2022 के उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है। 

MPPSC assistant professor exam 2022 postponed

दिनांक 20 मार्च 2024 को जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि, सहायक प्राध्यापक के 08 विषय रसायन (18), अर्थशास्त्र (23), भूगोल (26), विधि (31), भौतिक शास्त्र (40), राजनीति शास्त्र (41), समाजशास्त्र (47), प्राणीशास्त्र (51) के पदों हेतु परीक्षा का आयोजन दिनांक 02.06.2024 को किया जाना प्रस्तावित था। लोक सभा निर्वाचन कार्यक्रम के दृष्टिगत उक्त परीक्षा आगामी आदेश तक स्थगित की जाती है। इस परीक्षा के आयोजन की तिथि पृथक से घोषित की जाएगी। विज्ञापन की शेष शर्तें यथावत रहेगी। 


MPPSC state Service exam 2024 postpone 

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा जारी "मध्य प्रदेश राज्‍य सेवा परीक्षा 2024 / राज्‍य वन सेवा परीक्षा 2024 - प्रारंभिक परीक्षा की तिथि परिवर्तन सूचना" में लिखा है कि, आयोग द्वारा मध्य प्रदेश शासन के विभिन्न विभागों के प्रशासनिक पदों की पूर्ति हेतु "राज्य सेवा परीक्षा 2024" का विज्ञापन क्रमांक 40/2023, दिनांक 30.12.2023 तथा वन विभाग मध्यप्रदेश शासन हेतु राज्य वन सेवा परीक्षा 2024 का विज्ञापन क्रमांक 41/2023, दिनांक 30.12.2023 आयोग की वेबसाइट पर जारी किया गया था। उक्त विज्ञापनों के संदर्भ में राज्य सेवा प्रांभिक परीक्षा दिनांक 28.04.2024 को प्रदेश के सभी 55 जिला मुख्यालयों पर आयोजन की जानी थी। लोकसभा निर्वाचन कार्यक्रम-2024 को दृष्टिगत रखते हुए स्थगित कर दी गई है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!