MP NEWS - मूल्यांकन में लगे शिक्षकों की चुनाव ड्यूटी नहीं लगेगी, सभी कलेक्टर्स को निर्देश जारी

माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश, भोपाल द्वारा समस्त कलेक्टर, मध्यप्रदेश के नाम जारी सर्कुलर में स्पष्ट रूप से लिखा है कि, हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी परीक्षा 2024 के मूल्यांकन व परीक्षा कार्य में लगे अधिकारी/कर्मचारियों/ शिक्षकों को लोक सभा निर्वाचन से मुक्त रखा जाए। एमपी बोर्ड में इस निर्देश को अत्यन्त महत्वपूर्ण समय-सीमा की श्रेणी में जारी किया है।

MP BOARD EXAM की 1 करोड़ 25 लाख उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन होना है

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल, भोपाल द्वारा आयोजित हाईस्कूल / हायर सेकेण्डरी परीक्षा वर्ष 2024 की परीक्षा में लगभग 19 लाख परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे है, जिनकी लगभग 1 करोड़ 25 लाख उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य जिले की समन्वय संस्था / मूल्यांकन केन्द्र पर विषय से संबंधित शिक्षकों के माध्यम से दिनांक 22 फरवरी 2024 से निरंतर जारी है। उक्त मूल्यांकन कार्य यथाशीघ्र पूर्ण किया जाकर परीक्षाओं का परीक्षा परिणाम तय समय पर घोषित किया जा सके। 

अतः अनुरोध है कि उक्त स्थिति के दृष्टिगत हाईस्कूल / हायर सेकेण्डरी परीक्षा व मूल्यांकन कार्य में लगे अधिकारी/कर्मचारियों/शिक्षकों को लोकसभा निर्वाचन की ड्यूटी से मुक्त रखा जावे। ताकि मण्डल द्वारा आयोजित परीक्षाओं का कार्य सुचारू रूप से सम्पन्न हो सके एवं परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम निर्धारित तिथियों में घोषित किया जा सके।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !