Government jobs - नवोदय विद्यालय में 1000 से अधिक नॉन टीचिंग वेकेंसी


भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत संचालित नवोदय विद्यालय समिति के स्कूलों में 1000 से अधिक गैर शैक्षणिक पदों पर नियुक्ति के लिए जॉब नोटिफिकेशन जारी किया गया है। 

रिक्त पदों के नाम एवं रिक्त पदों की संख्या 

  • महिला स्टाफ नर्स 121 
  • सहायक अनुभाग अधिकारी 5 
  • सचिवालय सहायक 381 
  • ऑडिट असिस्टेंट 12 
  • लीगल अस्सिटेंट 1 
  • स्टेनोग्राफर 23 
  • ट्रांसलेटर 4 
  • कंप्यूटर ऑपरेटर 2 
  • कैटरिंग सुपरवाइजर 78 
  • प्लंबर और इलेक्ट्रीशियन 128 
  • लैब असिस्टेंट 161 
  • MTS 19 
  • हॉस्टल मेस हेल्पर 442 

Navoday Vidyalay recruitment

  • क्वालिफिकेशन- रिक्त पदों के अनुसार कक्षा दसवीं पास से लेकर यूनिवर्सिटी ग्रैजुएट तक। 
  • आयु सीमा - 18 से 40 साल। 
  • एप्लीकेशन फीस - ₹1000 और महिला स्टाफ नर्स के लिए ₹1500 
  • सैलरी - 35 400 से लेकर 112 400 तक। 
  • सिलेक्शन प्रोसेस - परीक्षा एवं इंटरव्यू और स्किल टेस्ट।

NVS JOB NOTIFICATION direct link for download

नवोदय विद्यालय की अधिकृत वेबसाइट के Notifications /Vacancies पेज पर जॉब नोटिफिकेशन उपलब्ध है। डायरेक्ट लिंक के लिए कृपया यहां क्लिक करें। सिस्टम आपको रीडायरेक्ट करेगा और आपकी स्क्रीन पर नवोदय विद्यालय समिति की गूगल ड्राइव ओपन होगी जिसमें टोटल 32 पेज की पीडीएफ फाइल आपकी स्क्रीन पर डिस्प्ले होगी। ऑनलाइन पढ़ सकते हैं एवं सिंगल क्लिक से डाउनलोड भी कर सकते हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!