मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में आम नागरिकों एवं पर्यटकों के पसंदीदा टूरिस्ट पॉइंट बैजाताल में इस साल की बोटिंग शुरू होने जा रही है। प्रशासन द्वारा इसके लिए डेट और टाइम घोषित कर दिया गया है। कृपया नोट करें ताकि असुविधा न हो।
Baijatal Gwalior - Boating Date and time
नोडल अधिकारी बैजाताल श्री राकेश कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 1 मार्च 2024 से बैजाताल नौकायन का समय ग्रीष्मकालीन सत्र प्रारंभ होने के कारण परिवर्तित किया जा रहा है 1 मार्च से बैजाताल नौकायन का समय दोपहर 2:00 से रात्रि 9:00 बजे तक रहेगा। श्री कश्यप ने बताया कि बैजाताल स्थित बोट क्लब पर आने वाले सैलानी अब परिवर्तित स्थित समय पर नौकायन का आनंद ले सकेंगे।
बैजाताल ग्वालियर के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी
- बैजाताल का निर्माण सर्व सन 1886 में हुआ था।
- बैजाताल एक मानव निर्मित झील है।
- बैजाताल का कुल क्षेत्रफल 75 एकड़ है।
- बैजाताल झीलों की गहराई 15 फिट है।
- बैजाताल झील ग्वालियर शहर के मध्य में स्थित है।
- यहां लोग सूर्यास्त के बाद बोटिंग का आनंद लेते हैं।
⇒ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें। यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।