Government jobs - भारतीय जीवन बीमा निगम भोपाल मंडल में अभिकर्ता भर्ती अधिसूचना

सरकारी नौकरी के समकक्ष भारतीय जीवन बीमा निगम अभिकर्ता भर्ती हेतु अधिसूचना जारी कर दी गई है। सभी नियुक्तियां शहरी क्षेत्र में होगी। शैक्षणिक योग्यता, किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक और आयु सीमा 21 से 35 वर्ष मांगी गई है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि- 05.02.2024 घोषित की गई है। अधिसूचना इस प्रकार है:- 

LIC AGENT RECRUITMENT - एल.आई.सी. में अभिकर्ता भर्ती महाअभियान

भारतीय जीवन बीमा निगम भोपाल मण्डल (LIFE INSURANCE CORPORATION OF INDIA, BHOPAL)
क्या आप में आगे बढ़ने की इच्छा है और काम एवं आदमनी के द्वारा आत्मनिर्भर होना चाहते है? यदि हाँ ! तो आप 'शहरी (URBAN) कैरियर एजेन्ट" के रुप में, चयन हेतु उपयुक्त व्यक्ति हो सकते है।
पात्रता हेतु शर्ते : भोपाल शहर के लिये-
1. शैक्षणिक योग्यता : स्नातक
2. भारतीय जीवन बीमा निगम के कर्मचारी तथा परिवारजन और अभिकर्ता एवं भारतीय जीवन बीमा निगम के अधिकृत चिकित्सा परीक्षक व उसके आश्रित उपरोक्त के लिए पात्र नहीं है।
3. आयुः 01.01.2024 को 21 वर्ष से 35 वर्ष (पिछले जन्मदिन पर आधारित) अनुसूचित जाति / अनुसूचित
जन-जाति से संबंधित अभ्यार्थियों, भूतपूर्व सैनिको व विक्रय तथा विपणन का अनुभव रखने वालों के लिए उक्त आयु सीमा 40 वर्ष तक हो सकती है। 
4. निवास संबंधी शर्तें: 01.01.2024 को शहरी कैरियर एजेन्ट शाखा के अधिकार क्षेत्र में कम से कम 01 वर्ष का निवासी होना चाहिये। 

5. शहरी वृत्तिक अभिकर्ता के रूप में नियुक्त होने पर नियुक्ति शर्तों के अनुसार पात्रता प्राप्त करने पर स्टाइपेंड के रूप में प्रतिमाह प्रथम वर्ष में रू. 12000/-, द्वितीय वर्ष रू. 11000/- तथा तृतीय वर्ष में रू. 10000/- का भुगतान किया जाएगा तथा साथ ही व्यवसाय पर असीमित आकर्षक कमीशन आय के साथ उत्पादकता से जुड़ी प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाएगी।

भर्ती हेतु निम्नलिखित प्रमाण पत्रों के साथ सम्पर्क करें:
1. शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र, 
2. निवास प्रमाण पत्र-जैसे-अ) मतदाता सूची, ब) राशन कार्ड, स) बैंक खाता, द) आधार कार्ड आदि। 
3. आयु प्रमाण पत्र, 
4. विक्रय / विपणन संबंधित कार्य के अनुभव का प्रमाण पत्र 
5. दो पासपोर्ट साइज फोटो।

चयन प्रक्रिया - संपर्क संबंधी चरण के दौरान योग्य पाये गये अभ्यर्थियों के लिये चयन हेतु दिनांक 18.02.2024 (रविवार) प्रातः 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक लिखित परीक्षा आयोजित की जावेगी, जो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में सफल होगें, उन्हे समूह चर्चा (Group Discussion) तथा साक्षात्कार में सम्मिलित होना होगा, जो अभ्यर्थी एम. बी. ए. या सी.आई.एस. या भारतीय बीमा संस्थान, मुम्बई द्वारा लायसेंशिएट परीक्षा में उत्तीर्ण है, उन्हें लिखित परीक्षा में छूट दी जायेगी।

विस्तृत जानकारी एवं आवेदन पत्र के लिये सम्पर्क करें:
श्री आर. एन. बामने, वरिष्ठ शाखा प्रबंधक (मो. 9826309254) 
श्री मयंक श्रीवास्तव, सहा. शाखा प्रबंधक, (विक्रय) (मो. 9827331665)
भारतीय जीवन बीमा निगम, कैरियर एजेन्ट शाखा, उ-मालवीय नगर, प्रथम तल, पत्रकार भवन के पास, भोपाल-462003, फोन:0755-2676290,0755-2552838 

⇒ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!