Madhya Pradesh Public Service Commission Indore द्वारा मध्य प्रदेश शासन के विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आयोजित मध्य प्रदेश राज्य सेवा परीक्षा 2022 के उन उम्मीदवारों के लिए सूचना जारी की गई है, जिन्हें माननीय उच्च न्यायालय द्वारा अंतरिम आदेश का लाभ दिया गया है।
विज्ञप्ति में लिखा है कि, राज्य सेवा परीक्षा-2022 में माननीय उच्च न्यायालय, खण्डपीठ इन्दौर द्वारा WP/18687/2023 सतीश ठाकुर विरूद्ध म.प्र. शासन व अन्य तथा अन्य समान याचिकाओं में पारित अंतरिम आदेश के द्वारा अभ्यर्थियों को राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-2022 में प्रावधिक रूप से सम्मिलित किए जाने के आदेश माननीय उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए थे, किन्तु अब उपरोक्त याचिकाओ में माननीय उच्च न्यायालय, खण्डपीठ इन्दौर द्वारा दिनांक 05.12.2023 को पारित अंतिम आदेश के पश्चात् उपरोक्त याचिकाओ के अधीन राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-2022 में प्रावधिक रूप से सम्मिलित होने वाले समस्त अभ्यर्थियों के अभ्यावेदन निरस्त कर उम्मीदवारी समाप्त की जाती है।
✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें। ✔ यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।