MP NEWS - महिला शिक्षक ने कक्षा चार की छात्रा के बाल उखाड़ दिए, कलेक्टर ने कमेटी बनाई

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में सरकारी प्राइमरी स्कूल में एक महिला शिक्षक द्वारा कक्षा चार में पढ़ने वाली लड़की के बाल उखाड़ देने के मामले में कलेक्टर ने तत्काल कमेटी गठित करके मामले की विस्तृत जांच करने के निर्देश दिए हैं। 

लड़की इंग्लिश नहीं पढ़ पाई तो महिला टीचर ने उसके बाल उखाड़ डाले

कार्यालय, बल्लू कलेक्टर बैतूल से मिली जानकारी के अनुसार, जनसुनवाई में शासकीय प्राथमिक शाला की चौथी कक्षा की छात्रा के शिक्षिका द्वारा बाल उखाड़ने का अमानवीय कृत्‍य सामने आया है। शिकायत सामने आने पर प्रशासन द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए कमेटी बनाकर जांच के निर्देश दे दिए गए है। घटना 15 दिसंबर की बताई गई है। इंग्लिश नहीं आने पर खेड़ली बाजार के शासकीय बालक प्राथमिक शाला की चौथी की छात्रा चेतना के बाल शिक्षिका पूर्णिमा साहू द्वारा खींचकर उखाड़ दिए। बच्‍ची के पिता श्री उमेश बामने द्वारा जनसुनवाई में शिकायत किए जाने के बाद घटना सामने आई।

ग्राम पंचायत रंभा में मनरेगा फर्जी मजदूरी के भुगतान, शिकायत दर्ज

राज्य शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर कार्यालय के ओपन सभागार में मंगलवार को जनसुनवाई में ग्राम पंचायत रंभा में मनरेगा फर्जी मजदूरी के भुगतान किए जाने की शिकायत दर्ज कराई। ग्राम पंचायत रंभा के ग्रामीणजनों ने अपनी लिखित शिकायत मे बताया कि पंचायत रोजगार सचिव द्वारा ग्राम पंचायत में ग्रेवल रोड एवं अन्य निर्माण कार्यों में काम कर रहे मजदूरों की मजदूरी ना भरते हुए ऐसे मजदूरों के नाम भुगतान किया जा रहा हैं, जो मजदूरी ही नहीं कर रहें। संयुक्त कलेक्टर श्री अनिल सोनी एवं ए.डी.एम श्री राजीव कहार जनसुनवाई में शिकायतों की सुनवाई कर रहे थे। प्राप्‍त आवेदन पर संबंधित एस.डी.एम एवं तहसीलदारों को तुरंत आवश्यक कार्रवाई के निर्देश प्रदान किए गए। 

⇒ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें  ✔ यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें। ✔ यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!