MP NEWS - पीडब्ल्यूडी और आरईएस के 42 अधिकारी, ठेकेदार और कर्मचारियों के खिलाफ FIR

Bhopal Samachar
0
मध्यप्रदेश शासन के लोक निर्माण विभाग और ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के अधिकारी, कर्मचारी और ठेकेदार मिलाकर कुल 42 लोगों के खिलाफ आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ द्वारा मामला दर्ज किया गया है। प्राथमिक जांच में सभी को बड़वानी जिले में संचालित सभी आंगनबाड़ी केंद्र के रिनोवेशन में भ्रष्टाचार का दोषी पाया गया है। 

बड़वानी आंगनबाड़ी केंद्र रिनोवेशन और रिपेयरिंग घोटाला

EOW INDORE के डीएसपी पवन सिंघल ने बताया कि लोक निर्माण विभाग और ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों के साथ ठेकादरों सहित 42 पर भ्रष्टाचार एक्ट, धोखाधड़ी, गबन व कूटरचना की धाराओं में केस हुआ है। संचालनालय एकीकृत बाल विकास सेवा द्वारा बड़वानी जिले को IDCA मिशन तहत 2013-14 में आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण काम के लिए 4.56 करोड़ रुपए मंजूर हुए। साथ ही अन्य 105 शासकीय भवनों के लिए भी 39 लाख से ज्यादा राशि मंजूर हुई थी, लेकिन इस काम को करने और करवाने के लिए जितने भी लोग (अधिकारी, कर्मचारी और ठेकेदार) नियुक्त किए गए थे सभी ने मिलकर सरकारी धन आपस में बांट लिया और दस्तावेजों की कूट रचना करके, यह साबित करने का प्रयास किया कि नियमानुसार रिनोवेशन और रिपेयरिंग का काम पूरा हो गया है। जब इस मामले की शिकायत हुई और फिजिकल वेरिफिकेशन करवाया गया तो पता चला कि, वर्क आर्डर तो जारी हुए थे परंतु भावनाओं पर काम करने के लिए कोई ठेकेदार नहीं आया। जबकि डॉक्यूमेंट में ठेकेदार द्वारा काम करना और अधिकारियों द्वारा जांच करना, क्वालिटी कंट्रोल इत्यादि सब कुछ सही पाया गया। 

अधिकारी कर्मचारी और ठेकेदार जिनके खिलाफ EOW में FIR दर्ज हुई

लोक निर्माण विभाग 
  • कार्यपालन यंत्री एके टूटेजा, 
  • कार्यपालन यांत्रिक जीपी पटेल, 
  • अनुविभागीय अधिकारी विजयसिंह पंवार, 
  • उपयंत्री बीबी खरे, 
  • आरके बंदूके, 
  • सिमाब कुरैशी, 
  • अनिल मंडलोई, 
  • दिनेशचंद्र गंगराड़े, 
  • वरिष्ठ लेखा लिपिक मालसिंह चौहान, 
  • तकनीकी शाखा प्रभारी जामसिंह चौहान, 
  • अंकेक्षक जितेंद्र पटेल, 
  • अंकेक्षक दीपक अग्रवाल, 

ग्रामीण यांत्रिकी विभाग 
  • कार्यपालन यंत्री एसएस डाबर, 
  • कार्यपालन यंत्री केपी भालसे, 
  • सहायक यंत्री प्रभारी कार्यपालन यंत्री सुनील बोदड़े, 
  • सहायक यंत्री सोमदत्त वर्मा, 
  • अनुविभागीय अधिकारी अमर सिंह सिसोदिया, 
  • अनुविभागीय अधिकारी सुनील खानबिलकर, 
  • उपयंत्री ग्रामीण यांत्रिकी तिलक अलावा, 
  • उपयंत्री ग्रामीण यांत्रिकी अनिल मंडलोई, 
  • उपयंत्री सुनील मंडलोई, 
  • उपयंत्री रेमसिंह परमार, 
  • उपयंत्री सतीश राणे, 
  • सहायक ग्रेड टू कासीराम संवेदी, 
  • मानत्रिकार एसके बहेलिया, 
  • सहायक मानचित्रकार तुलसीराम लारिया, 
  • सहायाक मानचित्रकार राधेशयाम बडोले, 
  • सहायक ग्रेड 3 कमल कुमार, 
  • डाटा एंट्री योगेश चुतवेर्दी, 
  • जिला कार्यक्रम अधिकारी रत्ना शर्मा, 

ठेकेदार 
  • मेसर्स कर्नल कंस्ट्रक्श्न के कर्नल शेख, 
  • अशोक शर्णा, 
  • प्रवीण सिसोदिया, 
  • जितेंद्र जमरे, 
  • शरद सिंह, 
  • राहुल सगर, 
  • नवल सिंह किराडे व अन्य 

⇒ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें  ✔ यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें। ✔ यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!