मध्य प्रदेश की कांग्रेस पार्टी में वरिष्ठ नेता कमलनाथ को हटाकर जीतू पटवारी को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। कांग्रेस पार्टी युवा नेता ने राजधानी भोपाल में अपने कार्यकाल की शुरुआत के पहले ही जबरदस्त ट्रैफिक जाम करवा दिया। पब्लिक परेशान होती रही और जीतू पटवारी अपना स्वागत सत्कार करवाते रहे।
जीतू पटवारी ने भोपाल में 2 घंटे तक ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाई
प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद जीतू पटवारी शक्ति प्रदर्शन करते हुए रैली की शक्ल में इंदौर से रवाना हुए थे। रास्ते में उनके काफिले के साथ गाड़ियां जुड़ती गईं। शाम करीब 6 बजे रैली बैरागढ़ पहुंची थी। उनके काफिले में करीब 400 वाहन थे। उन्होंने बैरागढ़ से राजधानी भोपाल में प्रवेश किया। उनकी रैली के आते ही बैरागढ़ की मुख्य सड़क पर जाम लगना शुरू हुआ। रैली हलालपुरा बस स्टैंड, लालघाटी (ग्रेड सेपरेटर) होते हुए जीएडी चौराहा, रॉयल मार्केट, रेतघाट, पॉलिटेक्निक चौराहा, बाणगंगा चौराहा से होटल पलाश रेसीडेंसी, रंगमहल चौराहा से टीटी नगर चौराहा, अपेक्स बैंक तिराहा, नानके तिराहा, लिंक रोड नंबर-01 होते हुए पीसीसी पहुंची।
पुलिस ने डंडा दिखाया तो रास्ता बदल दिया
जितने समय रैली सड़क से गुजरी उतने समय तक जाम की स्थिति बनी रही। रैली का शहर में जगह-जगह स्वागत किया गया। रैली रात 8 बजे के बाद पीसीसी पहुंची थी। इस बीच ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त रही। जीतू पटवारी ने अपनी रैली को उसे क्षेत्र में ले जाने की कोशिश की जहां पर विधानसभा सत्र के कारण धारा 144 लगी हुई है। हालांकि पुलिस ने विनम्रतापूर्वक उन्हें बताया कि यदि धारा 144 का उल्लंघन किया तो केवल मामला दर्ज नहीं होगा बल्कि रैली पर तत्काल लाठी चार्ज भी हो सकता है। पुलिस की लाठी देखकर जीतू पटवारी ने रैली का रास्ता बदल दिया।
✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें। ✔ यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।