BHOPAL NEWS - प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में गुंडे घुसे, कांग्रेस प्रत्याशी के सहयोगी की हत्या का प्रयास

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित PCC - प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में गुंडे घुस गए। उन्होंने कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी, वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री श्री पीसी शर्मा के सहयोगी श्री अनस पठान पर हमला कर दिया। उनके सिर में गंभीर चोट आई है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

BHOPAL NEWS - कांग्रेस नेता अनस पठान पर जानलेवा हमला

पुलिस ने बताया कि, भोपाल दक्षिण पश्चिम सीट से कांग्रेस उम्मीदवार पीसी शर्मा के समर्थक अनस पठान बुधवार शाम करीब 4:30 बजे अनस पीसीसी के बाहर खडे़ थे, तभी कुछ लोग आए और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में उनके सिर में चोटें आई हैं। पीसीसी दफ्तर में मौजूद लोग उन्हें लेकर रेडक्रॉस हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर बंसल हॉस्पिटल रेफर कर दिया।

खड़गे की सभा से भाग कर बचे पीसी शर्मा

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव प्रचार खत्म होना था। समय समाप्त हो रहा था। यदि इसके बाद प्रचार किया जाता है तो उम्मीदवार के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। इधर भोपाल दक्षिण पश्चिम विधानसभा में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भाषण दे रहे थे। मंच पर कांग्रेस के प्रत्याशी श्री पीसी शर्मा मौजूद थे। खड़गे के भाषण के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी पीसी शर्मा ने उन्हें टोकते हुए कुछ कहा। इस पर खड़गे ने कहा कि 'बोलूंगा भाई, समय तो तुम 6 बजे तक का लिए हो, ठीक है फिर मुझे एक्सप्रेस के जैसे जाना पड़ेगा'

एक मिनट में भाषण खत्म करना मुश्किल है

कांग्रेस प्रत्याशी पीसी शर्मा ने दूसरी बार फिर कुछ कहा। जिस पर खड़गे ने कहा कि एक मिनट में भाषण खत्म करना मुश्किल है। अगर मुझे जेल भी भेजते है तो भेजने दो। दो मिनट ज्यादा करो।

शर्मा इधर देखो भाई। लोग इधर है तुम उधर देखो तो कैसे? 

तीसरी बार कांग्रेस प्रत्याशी शर्मा ने कुछ कहा तो कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुरजेवाला को उठकर आना पड़ा। उन्होंने पीसी शर्मा को थोड़ा बगल में किया। खड़गे बोले- ओल्ड पेंशन स्कीम का तो मैं बोला हूं। इसे हम लागू करेंगे। चुनकर तो लाओ पहले। भाषण खत्म होने पर पीसी शर्मा जाने लगे तो खड़गे ने आवाज लगाकर उन्हें कहा- शर्मा इधर देखो भाई। लोग इधर है तुम उधर देखो तो कैसे?  

 पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें  ✔ यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें। ✔ यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!