MP NEWS - मध्य प्रदेश की 42 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों का विरोध

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया के दौरान प्रदेश अध्यक्ष एवं सीएम कैंडिडेट श्री कमलनाथ ने कहा था कि स्थानीय संगठन की NOC के बिना किसी भी दावेदार को अधिकृत प्रत्याशी घोषित नहीं किया जाएगा परंतु 42 विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी के घोषित अधिकृत उम्मीदवार का विरोध किया जा रहा है। इन सीटों पर विरोध इतना ज्यादा है कि उसकी आवाज भोपाल तक सुनाई दे रही है। 

मध्य प्रदेश की इन सीटों पर कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेस के फैसले का विरोध

ग्वालियर, दतिया, पिछोर (शिवपुरी), निवाड़ी, नागौद (सतना), सिरमौर (रीवा), सेमरिया (रीवा), रीवा, गोटेगांव (नरसिंहपुर), पिपरिया (नर्मदापुरम), होशंगाबाद (नर्मदापुरम), कुरवाई (विदिशा), बैरसिया (भोपाल), हुजूर (भोपाल), गोविंदपुरा (भोपाल,) नरसिंहगढ़, खातेगांव (देवास), नेपानगर (बुरहानपुर), बुरहानपुर, बदनावर (धार), रतलाम ग्रामीण, जावरा (रतलाम), जावद (नीमच), जौरा (मुरैना), डबरा (ग्वालियर), सेवढ़ा (दतिया), भांडेर (दतिया), सुरखी (सागर), नरयावली (सागर), खरगापुर (टीकमगढ़), बिजावर (छतरपुर), पवई (पन्ना), गुन्नौर (पन्ना), नागौद (सतना), त्योंथर (रीवा), हरदा, बुधनी (सीहोर), इंदौर 4, उज्जैन उत्तर, बड़नगर (उज्जैन), शुजालपुर और आलोट (रतलाम)।

कांग्रेस पार्टी में मध्य प्रदेश की 5 सीटों पर चुनावी बगावत

  • सुमावली (मुरैना): मौजूदा विधायक अजब सिंह कुशवाह बसपा से लड़ेंगे।
  • धरमपुरी (धार): पूर्व सांसद गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी का चुनाव में उतरने का ऐलान।
  • भोपाल उत्तर: नासिर इस्लाम चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैंं।
  • ग्वालियर ग्रामीण: केदार कंषाना का चुनाव लड़ने का ऐलान।
  • बंडा (सागर): कांग्रेस में शामिल हुए सुधीर यादव आप से लड़ेंगे। 

 पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें  ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!