MP HIGH COURT NEWS- नेशनल लोक अदालत के आयोजन संबंधी सूचना

मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय जबलपुर ने दिनांक 28 अक्टूबर 2023 को लोक अदालत के आयोजन किए जाने के संबंध में सूचना जारी की है।

उल्लेखनीय है कि दिनांक 28 अक्टूबर 2023 चतुर्थ शनिवार को लोक अदालत का आयोजन किया जाना है। इस लोक अदालत में आपराधिक शमनीय प्रकरण, भरण-पोषण, मोटर दुर्घटना से उदभूत क्षतिपूर्ण हेतु विविध अपील, चेक अनादरण के प्रकरण, भरण पोषण से संबंधित प्रकरण, वैवाहिक विवाद प्रकरण, भू-अर्जन संबंधी प्रकरण ,रिट,सिविल प्रकरण तथा कानून समझौता योग्य प्रकरण जो पूर्व से उच्च न्यायालय के समक्ष लंबित हैं, को समझौता के माध्यम से निराकरण किया जाने हेतु रखा जाएगा।

अतः समस्त पक्षकारों एवं विद्वान अभिभाषकों को सूचित किया जाता है कि जिनके प्रकरण माननीय उच्च न्यायालय मुख्यपीठ जबलपुर के समक्ष लंबित हैं, यदि वह अपने उपयुक्त प्रकरणों का निराकरण आपसी सहमति से करना चाहते हैं तथा सीधे ही ऐसे अधिवक्ता एवं पक्षकार जो अपना प्रकरण स्वेच्छा से वापस लेना चाहते हैं, वह यथा शीघ्र प्रकरणों की सूची इस कार्यालय में अथवा कार्यालय इन ईमेल के माध्यम से भेजने का कष्ट करें ताकि कॉजलिस्ट प्रकाशित कराई जा सके। 

 पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।  ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!