मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के जिला आपूर्ति नियंत्रक सुश्री मीना मालाकार ने बताया कि भोपाल जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में धान पंजीयन के लिए अंतिम तिथि 15 अक्टूबर नियत की गई थी, पंजीयन से शेष रहे किसानों द्वारा पंजीयन कराने के लिए पंजीयन तिथि में वृद्धि कर अंतिम तिथि 20 अक्टूबर तक बढ़ाई है।
जिला आपूर्ति नियंत्रक सुश्री मालाकार ने बताया कि जिले में किसानों को सूचित किया जाता है कि स्वयं के मोबाईल अथवा कम्प्यूटर, ग्राम पंचायत कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्र, सहकारी समिति पर निःशुल्क पंजीयन तथा एमपीऑनलाईन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केन्द्रों पर निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित सायवर कैफे पर 50 रूपये का शुल्क जमा करवाकर 20 अक्टूबर तक धान का पंजीयन करवा सकते हैं।
पुलिस थानों में हथियार जमा करने के निर्देश
भोपाल कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री आशीष सिंह ने विधानसभा निर्वाचन - 2023 की घोषणा होने तथा आदर्श आचरण संहिता लागू हो जाने पर जन सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था की स्थिति बनाये रखने तथा स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन हेतु जिले के सभी लायसेंसी शस्त्र निलंबित करते हुए एक सप्ताह में जमा करवाने के सोमवार को आदेश दिए है।
✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।