BHOPAL NEWS- बागेश्वर वाले धीरेंद्र शास्त्री की कथा के लिए ट्रैफिक प्लान पढ़िए

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के करोंद इलाके में बागेश्वर वाले पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा का आयोजन दिनांक 27 एवं 28 सितंबर को होगा। इसके लिए भोपाल की ट्रैफिक पुलिस द्वारा नया ट्रैफिक प्लान जारी किया गया है, ताकि कथा में आने वाले श्रद्धालुओं और आम नागरिकों को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। 

BHOPAL TRAFFIC PLAN 27, 28 SEP 2023

  • कथा के दौरान अनुमति प्राप्त भारी वाहन का करोंद चौराहा से पीपुल्स मॉल की ओर व भानपुर चौराहा से पीपुल्स मॉल की ओर प्रवेश वर्जित रहेगा।
  • बेस्ट प्राइस तिराहा से भानपुर रोटरी तक के मार्ग पर कथा में आने वाले श्रद्धालुगणों की संख्या अधिक होने पर यातायात का दबाव रहेगा। इस दौरान बेस्ट प्राइस तिराहा और भानपुर रोटरी से यातायात को आवश्यकतानुसार डायवर्ट किया जाएगा।
  • मिनाल रेसीडेंसी, आयोध्या बायपास से करोंद, गांधीनगर की ओर जाने वाले वाहन भानपुर चौराहा से चौपड़ाकला मार्ग से नये बायपास का उपयोग कर आवागमन कर सकेंगे।
  • गांधी नगर की ओर से मिनाल, अयोध्या बायपास की ओर जाने वाले वाहन करोंद चौराहा से लांबाखेड़ा बायपास चौराहा होकर नए बायपास मार्ग का उपयोग कर आवागमन कर सकेंगे।

  • विदिशा से भोपाल की ओर आने वाली बसें चौपड़ा बायपास से कोकता होते हुए पटेलनगर से आईएसबीटी बस स्टैण्ड अथवा चौपड़ा बायपास से मुबारकपुर होकर गांधीनगर, लालघाटी, हलालपुर बस स्टैण्ड तक ही जा सकेंगी।
  • विदिशा से विदिशा की ओर से आने वाला अन्य यातायात जो कार्यक्रम में नहीं जाकर भोपाल शहर में जाएगा। वह चौपड़ा बायपास से कोकता, पटेल नगर, रत्नागिरि होकर शहर में जा सकेगा अथवा चोपड़ा बायपास होकर मुबारकपुर से गांधीनगर, लालघाटी होकर शहर में जा सकेगा।
  • सीहोर से भोपाल की ओर जाने वाली बसें केवल हलालपुर बस स्टैण्ड तक ही आ जा सकेगी। यदि इन बसों को नरसिंहगढ़, विदिशा, सागर की ओर जाना है तो मुबारकपुर होकर नरसिंहगढ़, विदिशा की ओर जा सकेंगी।
  • इन रास्तों से करोंद की ओर आने वाले सभी वाहन रहेंगे प्रतिबंधित

  • रत्नागिरि से करोंद की तरफ जाने वाले भारी मालयान, यात्री वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। उक्त वाहन चालक अन्य मार्ग का सुविधानुसार उपयोग कर सकेंगे।
  • करोंद चौराहा से चार पहिया एवं दो पहिया वाहन बेस्ट प्राईज की तरफ नही जा सकेंगे। उक्त वाहन चालक अन्य मार्ग का सुविधानुसार उपयोग कर सकेंगे।
  • छोला रोड, भानपुर से बेस्ट प्राइस की तरफ नही जा सकेंगे। उक्त वाहन चालक अन्य मार्ग का सुविधानुसार उपयोग कर सकेंगे।
  • लाल बस करोंद, जेपी नगर, भानपुर खंती की ओर आ-जा सकेंगी। 

 पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।  ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!