RBI UDGAM Portal की डायरेक्ट लिंक एवं रजिस्ट्रेशन करने के दिशा निर्देश

भारतीय रिजर्व बैंक ने UDGAM PORTAL लॉन्च कर दिया है। इस पोर्टल के माध्यम से आप पता कर सकते हैं कि, आपके एवं आपके परिवार में आपके पूर्वजों के बैंक खातों में कितना पैसा पड़ा हुआ है। कई बार इस बात की जानकारी नहीं होने के कारण उत्तराधिकारी विड्रॉल क्लेम नहीं करते। ऐसा पैसा बैंक में पड़ा रहता है परंतु यह अनिश्चितकाल के लिए नहीं हो सकता। खाते का संचालित होना अनिवार्य है। 

UDGAM RBI PORTAL पर रजिस्ट्रेशन करने का तरीका

  • सबसे पहले भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा तैयार किए गए ऑफिशल पोर्टल UDGAM RBI ORG IN ओपन करें। 
  • अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें। 
  • अपने नाम का पहला शब्द और अंतिम शब्द अलग-अलग दर्ज करें। 
  • यदि आपका नाम 3 शब्दों का है तो पहला और दूसरा शब्द, फर्स्ट नेम वाले कॉलम में दर्ज करें एवं अपना सरनेम लास्ट नेम वाले कॉलम में दर्ज करें। 
  • अपने लिए एक पासवर्ड बनाएं। इसमें 1 अंक, एक स्पेशल कैरेक्टर और एक अक्षर कैपिटल लेटर में होना चाहिए। 
  • कैप्चा कोड सम्मिट करके यह सुनिश्चित करें कि ऊपर भरा गया फॉर्म आपके द्वारा ही भरा गया है। 
  • अब आपके पास एक OTP आएगा, उसे सबमिट करके आप लॉगिन कर सकते हैं। 

लॉग इन करने के बाद आप अपने परिवार के किसी भी व्यक्ति के डाक्यूमेंट्स के आधार पर उसके खातों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। याद रखें कि इस पोर्टल पर केवल वह बैंक खाते प्रदर्शित किए गए हैं जिनमें लंबे समय से कोई व्यवहार नहीं हुआ है और खाते में कोई ना कोई धनराशि उपलब्ध है। इस पोर्टल के माध्यम से धन की निकासी के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे। निकासी हेतु बैंक में नियमानुसार प्रक्रिया का पालन करना होगा। 

https://udgam.rbi.org.in/unclaimed-deposits/#/register

फिलहाल नीचे दिए गए बैंकों की जानकारी मिलेगी 

1. State Bank of India
2. Punjab National Bank
3. Central Bank of India
4. Dhanlaxmi Bank Ltd.
5. South Indian Bank Ltd.
6. DBS Bank India Ltd.
7. Citibank 

✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।  ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!