मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में स्थित रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय ने LLM सेकंड सेमेस्टर एग्जामिनेशन 2023 का रिवाइज्ड टाइम टेबल जारी कर दिया है। इसी के साथ BA, BCOM एवं BSC प्रथम वर्ष NEP में नामांकन एवं परीक्षा आवेदन पत्र की भी अधिसूचना जारी कर दी गई है।
गौरतलब है कि रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर ने अधिसूचना क्रमांक 374 द्वारा LLM 2nd Semester Examination 2023 का रिवाइज्ड टाइम टेबल जारी कर दिया है। अब इन परीक्षाओं का आयोजन दिनांक 6 सितंबर 2023 से 11 सितंबर 2023 तक किया जाएगा। परीक्षा का समय प्रातः 7:00 से 10:00 बजे तक रहेगा। विषयवार एवं दिनवार समय -सारणी जानने के लिए कृपया यहां प्रदर्शित डायरेक्ट लिंक / यूआरएल को अपने ब्राउज़र में ओपन करें।
http://www.rdunijbpin.org/Site/Upload/0b9da79a-1970-4e14-a9ed-671fb9c40983.pdf
Revised Notice For BA, BCOM & BSc Students
रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर द्वारा BA, BCom,BSc 1st Year, NEP (नीति शिक्षा पद्धति) मई-जून 2023 की परीक्षाओं हेतु परीक्षा आवेदन पत्र एमपी ऑनलाइन के माध्यम से भरे जाने की तिथि एवं शुल्क का विवरण जारी कर दिया है। स्वाध्यायी के नवीन परीक्षार्थी नामांकन कराने के बाद ही आवेदन पत्र भर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन ऑनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र जमा करने एवं नामांकन करने की अंतिम तिथि 25 अगस्त 2023 है बिना विलंब शुल्क)। जबकि विलंब शुल्क -₹100 के साथ -29 अगस्त 2023 तक आवेदन किया जा सकता है। विलंब शुल्क ₹750 के साथ- 1 सितंबर 2023 तक आवेदन किया जा सकता है। परीक्षा प्रारंभ होने के 07 दिन पहले एवं परीक्षा तिथि से एक दिन पूर्व तक विशेष विलंब शुल्क ₹2000 देय होगा।
ऑफिशियल वेबसाइट पर अधिसूचना पढ़ने अथवा डाउनलोड करने के लिए कृपया यहां प्रदर्शित डायरेक्ट लिंक / यूआरएल को कॉपी करके अपने ब्राउजर में ओपन करें।
http://www.rdunijbpin.org/Site/Upload//13966661-bb2a-44c4-a9b0-6a7d10a5bb40.pdf
✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।