मध्य प्रदेश कर्मचारी GPF Slip Direct Link Download from agmp.nic.in

Bhopal Samachar
मध्य प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों के जनरल प्रोविडेंट फंड अकाउंट, OFFICE OF THE ACCOUNTANT GENERAL द्वारा अपलोड किए जाते हैं। शासन द्वारा सूचना जारी की जाती है। कर्मचारियों को समय रहते अपनी सामान्य भविष्य निधि जमा पर्ची निकालकर संभाल कर रख लेनी चाहिए। ऑफिशल वेबसाइट की डायरेक्ट लिंक हम उपलब्ध करा रहे हैं। 

MP GOVERNMENT GPF Slip - महत्वपूर्ण बातें

GPF Series वाले बॉक्स में कैपिटल लेटर में अपने जीपीएफ खाते की सीरीज दर्ज करें।
MD/NMP है तो GPF सीरीज केवल MD लिखे और यदि ED/NMP है तो GPF सीरीज ED लिखे।
इसके बाद जीपीएफ खाते का नंबर दर्ज करें।
सबसे अंत में अपना पासवर्ड दर्ज करें।
MP GPF ACCOUNT का PASSWORD भूल गए तो क्या करें 
प्रत्येक कर्मचारी का सामान्य भविष्य निधि खाते का पासवर्ड उसके खाता क्रमांक एवं जन्म दिनांक से मिलकर बनता है। यदि आप अपना पासवर्ड भूल गए हैं तो कृपया इस फार्मूले का उपयोग करें। 
GPF ACCOUNT NUMBER DDMMYY= PASSWORD
आपका जीपीएफ खाता नंबर और जन्म दिनांक को मिलाकर एक संख्या बना लें। यही आपका पासवर्ड है। 
उदाहरण के तौर पर मान लेते हैं कि आपका GPF Account Number 34325 तथा जन्म दिनांक 04/10/1986 है तो आपका पासवर्ड होगा 34325041086 (यहां वर्ष के अंतिम 2 अंक लिए जाते हैं - DDMMYY)। 

GPF Slip Direct Link Download 

कृपया प्रधान महालेखाकार लेखा एवं हकदारी मध्य प्रदेश ग्वालियर की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें अथवा नीचे प्रदर्शित किए गए ऑफिशियल वेबसाइट के यूआरएल को कॉपी करके अपने ब्राउज़र में ओपन करें। 
https://agmp.nic.in/gpf_data/login.aspx 

✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।  ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!