मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के कटनी जिले के ग्राम बड़गाँव में विकास पर्व के दौरान रोड-शो में विशाल जनसमूह उमड़ा। कई कर्मचारी संगठनों ने सीएम शिवराज सिंह चौहान का स्वागत किया। इस लिस्ट में उन कर्मचारी संगठनों का नाम भी है जो कुछ दिनों पहले तक सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे।
लाडली बहनों ने कलश यात्रा निकालकर राखी भेंट की
कटनी कलेक्टर की रिपोर्ट के अनुसार रोड-शो में मुख्यमंत्री श्री चौहान का संविदा कर्मचारी संघ, अतिथि शिक्षक संघ, स्वच्छताग्राही संगठन, रोजगार सहायक संघ, सरपंच सचिव संघ, सहकारी कर्मचारी संघ, नवीन व्यवसायिक शिक्षा प्रशिक्षण संघ, रानी दुर्गावती बहुउद्देशीय सहकारी समिति, सहित विभिन्न संगठन ने जगह-जगह स्वागत-सत्कार किया। लाड़ली बहनों ने तख्तियों पर "शिवराज भैया का यही कहना, सशक्त बने मध्यप्रदेश की बहना" जैसी सूक्तियाँ प्रदर्शित कीं। लाडली बहनों ने कलश यात्रा निकाली और सीएम शिवराज सिंह चौहान को राखी भी भेंट की।
बड़गाँव के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणाएँ
- बड़गाँव में उप तहसील बनाई जाएगी।
- पानउमरिया नगर पंचायत का गठन हो रहा है।
- बड़गाँव के हायर सेकेण्डरी स्कूल में विज्ञान संकाय प्रारंभ किया जाएगा।
- बाकल के हायर सेकेण्डरी स्कूल के नवीन भवन का निर्माण होगा।
- बहोरीबंद तहसील के बचैया गाँव में राजस्व निरीक्षक मंडल का गठन किया जाएगा।
- परसेल के विद्यालय का उन्नयन होगा।
✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।