MP HED NEWS- सीएलसी के चौथे चरण की समय सारणी, अनुदान प्राप्त कॉलेजों में वेतन भत्ते


MP COLLEGE ADMISSION- सीएलसी के चौथे चरण की समय सारणी

मध्यप्रदेश शासन, उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सभी सरकारी, अनुदान प्राप्त एवं प्राइवेट कॉलेजों में UG-PG कोर्स में एडमिशन के लिए समय सारणी जारी की गई है। इसके तहत कॉलेज लेवल काउंसलिंग के चौथे चरण का प्रारंभ 1 अगस्त से होगा और 20 अगस्त तक चलेगा। यहां क्लिक करके ऑफिशल वेबसाइट पर उपलब्ध MP CLC 4th ROUND TIME TABLE DOWNLOAD कर सकते हैं।

अनुदान प्राप्त कॉलेजों में वेतन भत्ते के लिए बजट आवंटित 

मध्य प्रदेश शासन के कार्यालय आयुक्त उच्च शिक्षा द्वारा कुल 72 अनुदान प्राप्त कॉलेजों में वेतन एवं भत्ता के लिए लगभग 60 करोड रुपए की राशि आवंटित कर दी गई है। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। अथवा यहां क्लिक करके ऑफिशल वेबसाइट पर उपलब्ध PDF DOCUMENT का अध्ययन कर सकते हैं एवं DOWNLOAD कर सकते हैं। 

राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार नामांकन की अंतिम तिथि में संशोधन 

श्री वीरन भलावी अवर सचिव मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी पत्र में लिखा है कि, वर्ष 2021-22 के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार (एन.एस.एस अवार्ड) के नामांकन हेतु अंतिम तिथि 31 जुलाई 2023 दी गई थी। उपरोक्त स्थिति के परिपालन में विभाग द्वारा पूर्व में जारी पालन परिपत्रों के अनुसार रासेयो प्रकोष्ठ उच्च शिक्षा विभाग मंत्रालय में पुरस्कार प्रस्ताव नामांकन हेतु भेजने की अंतिम संशोधित तिथि 24.7.2023 निर्धारित की गई थी। 

सन्दर्भित पत्रानुसार अवर सचिव रासेयो भारत सरकार युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय नई दिल्ली राज्य स्तरीय चयन समिति की अनुशंसा के पश्चात पुरस्कार हेतु नामांकन भेजने की तिथि 20 अगस्त 2023 की गई है। ऐसी स्थिति में राज्य स्तरीय चयन समिति की बैठक एवं अनुशंसा हेतु पुरस्कार नामांकन रासेयो प्रकोष्ठ उच्च शिक्षा विभाग मंत्रालय भोपाल में प्रस्ताव भेजने की अंतिम तिथि में संशोधन करते हुए दिनांक 10 अगस्त 2023 तक की जाती है। तदनुसार आवश्यक कार्यवाही करें। 

अनुरोध है कि संबंधितों को निर्देशित करते हुए समय-सीमा में विश्वविद्यालयीन चयन समिति की अनुशंसा के उपरांत प्रस्ताव रासेयो प्रकोष्ठ, उच्च शिक्षा विभाग, द्वितीय तल व्ही. बी. -3 में भेजने का कष्ट करें। 

✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।  ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!