Head:- IFMIS सॉफ्टवेयर से संबंधित शिकायतों के निराकरण के लिए भोपाल में शिविर - MP NEWS
---------

IFMIS सॉफ्टवेयर से संबंधित शिकायतों के निराकरण के लिए भोपाल में शिविर - MP NEWS

मध्य प्रदेश शासन के, वित्त विभाग के IFMIS सॉफ्टवेयर के संचालन में आ रही विभिन्न मॉड्यूल की समस्याओं के समाधान के लिए 13 एवं 14 जुलाई 2023 को वल्लभ भवन कोषालय में दोपहर 2 से 5 बजे तक शिविर लगेंगे। वरिष्ठ कोषालय अधिकारी वल्लभ भवन ने बताया है कि IFMIS सॉफ्टवेयर की समस्या के निराकरण के लिए कोषालय वल्लभ भवन से संबंधित विभागों के कोषालय कार्य से संबद्ध शासकीय कर्मचारियों को शिविर में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिये गए है।

IFMIS सॉफ्टवेयर में कर्मचारियों कुंडली और किस्मत

IFMIS सॉफ्टवेयर में अधिकारी एवं कर्मचारी की वेतन आहरण, अवकाश स्वीकृति , शासन द्वारा डीए, एरियर, वेतन वृद्धि आदि से जुड़ी जानकारी होती है। प्रत्येक कर्मचारी का एक यूजर आईडी पासवर्ड होता है। इसी सॉफ्टवेयर की जानकारी के आधार पर कर्मचारी के प्रमोशन, रिटायरमेंट और पेंशन का निर्धारण होता है। IFMIS MP Treasury Pay Slip यानी कर्मचारियों की सैलरी स्लिप इसी सॉफ्टवेयर से निकलती है। 

INDORE सेज यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर सुप्रिया त्रिपाठी की मौत

इंदौर के तेजाजी नगर क्षेत्र में सड़क हादसे में घायल हुई सेज यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर सुप्रिया त्रिपाठी की सात दिन बाद मौत हो गई। बायपास से कॉलेज जाते समय उनकी स्कूटी के सामने कुत्ता आ गया था, जिसमें उनकी गाड़ी फिसल गई थी। प्रोफेसर के साथ उनकी एक अन्य महिला प्रोफेसर भी थी, जो स्कूटी चला रही थी। दोनों को पहले निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां से सुप्रिया की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें एमवाय अस्पताल रैफर किया गया था। यहां सात दिन बाद सुप्रिया की मौत हो गई। जबकि दूसरी प्रोफेसर सामान्य घायल हुई हैं।

✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें 
✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। 
✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। 
क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });