MP NEWS- शिक्षकों के लिए पीजी डिप्लोमा इन टीचिंग इंग्लिश में एडमिशन हेतु नोटिफिकेशन जारी

मध्य प्रदेश में शासकीय शिक्षकों के लिए 1 वर्षीय पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इनटीटी इंग्लिश में एडमिशन के लिए राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। यह कोर्स आंग्ल भाषा शिक्षण संस्थान, भोपाल द्वारा संचालित किया जाता है।

इस डिप्लोमा कोर्स के लिए स्कूल शिक्षा विभाग एवं जनजातीय कार्य विभाग के सभी कैटेगरी के शिक्षक पात्र माने गए हैं। यह अनिवार्य है कि एडमिशन के लिए अप्लाई करने वाले शिक्षक अपने स्कूल में अंग्रेजी पढ़ाते हो। शैक्षणिक योग्यता कम से कम 50% अंक निर्धारित की गई है। आवेदन की प्रक्रिया एमपी ऑनलाइन के माध्यम से संचालित की जा रही है। जो कैंडीडेट्स इस कोर्स के लिए अप्लाई करना चाहते हैं विभागीय औपचारिकता पूरी करके लास्ट डेट 1 जुलाई 2023 से पहले कर सकते हैं।

राज्य शिक्षा केंद्र से जारी आधिकारिक जानकारी में बताया गया है कि, राज्य शिक्षा केन्द्र के अंतर्गत आंग्ल भाषा शिक्षण संस्थान (English Language Teaching Institute) एक राज्य स्तरीय शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान है। यहाँ पर एक वर्षीय सेवाकालीन प्रशिक्षण पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन टीचिंग इंग्लिश कोर्स दिनांक 01.07.2023 से प्रारंभ होने जा रहा है। इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थियों को अंग्रेजी भाषा शिक्षण की नवीन पद्धतियों, नवाचारों व भाषा के विभिन्न कौशलों से अवगत कराया जाएगा। प्रशिक्षणोपरांत इन शिक्षकों को अंग्रेजी शिक्षण, प्रशिक्षण व पाठ्यपुस्तक लेखन के कार्य में नियोजित किया जाता है।

उक्त पाठ्यक्रम बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय से सम्बद्ध है। यह पाठ्यक्रम इस वर्ष दिनांक 01.07. 2023 से 30.04.2024 तक आयोजित किया जाएगा। इस पाठ्यक्रम में प्रत्येक जिले से दो आवेदकों को ऑनलाइन प्रवेश के माध्यम से भेजा जाना अनिवार्य है।

इस वर्ष प्रवेश की प्रक्रिया rsk.mponline.gov.in के माध्यम से प्रारंभ की गई है। कृपया आप अपने जिले से शासकीय माध्यमिक/उच्च/ उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ दो ऐसे योग्य व्याख्याता / उच्च श्रेणी शिक्षक / उच्च माध्यमिक शिक्षक / माध्यमिक शिक्षक जो न्यूनतम 50% अंकों से अंग्रेजी विषय में स्नातकोत्तर उपाधि रखते हों तथा जिनकी आयु दिनांक 01.07.2023 को 50 वर्ष से अधिक न हो तथा जिनके पास एक वर्ष का अंग्रेजी अध्यापन का अनुभव हो को निर्धारित समयावधि तक आवेदन करने हेतु निर्देशित करें। 

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!