Madhya Pradesh Public Service Commission Indore
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा आयोजित राज्य वन सेवा परीक्षा 2020 एवं शिशु रोग विशेषज्ञ भर्ती परीक्षा के साक्षात्कार की सूचना जारी कर दी गई है।
MPPSC Interview Schedule for State Forest Service Exam 2020
मध्य प्रदेश पीएससी द्वारा बताया गया है कि, मध्य प्रदेश शासन के वन विभाग के लिए राज्य वन सेवा परीक्षा 2020 के तहत सहायक वन संरक्षक एवं क्षेत्रपाल रिक्त पदों की पूर्ति हेतु उम्मीदवार चयन प्रक्रिया संचालित की जा रही है। आयोग द्वारा इंटरव्यू की तारीख 25 जून से 1 जुलाई तक निर्धारित की गई है। इंटरव्यू कॉल लेटर दिनांक 20 जून को ऑफिशल वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। इंटरव्यू सुबह 9:00 बजे से लोक सेवा आयोग मध्यप्रदेश के इंदौर स्थित ऑफिस में आयोजित किए गए हैं।
MPPSC Interview Schedule for Post of Pediatrician
एमपी लोक सेवा आयोग द्वारा शिशु रोग विशेषज्ञ पद के साक्षात्कार आयोजन संबंधी सूचना में बताया गया है कि संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं मध्यप्रदेश शासन के लिए शिशु रोग विशेषज्ञ भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया है। चयन प्रक्रिया के अंतिम चरण में इंटरव्यू दिनांक 21 जून से 23 जून तक आयोजित किए गए हैं। इंटरव्यू कॉल लेटर एमपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर दिनांक 14 जून से डाउनलोड किए जा सकते हैं।
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।