MP ESB- समूह-4 सहायक ग्रेड-3 स्टेनोटाइपिस्ट, स्टेनोग्राफर एवं अन्य संयुक्त भर्ती परीक्षा

Bhopal Samachar

Madhya Pradesh employees selection board Bhopal

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल, भोपाल द्वारा समूह-4 सहायक ग्रेड -3 स्टेनोटाइपिस्ट, स्टेनोग्राफर एवं अन्य पदों हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा- 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। कैंडीडेट्स ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं अथवा इस रोजगार समाचार में उपलब्ध डायरेक्ट लिंक का उपयोग भी कर सकते हैं। 

MP PEB Group-4, Asstt. Grade -3 Stenotypist , Stenographer & Other Post Combined Recruitment Test - 2023

म.प्र. कर्मचारी चयन मंडल, भोपाल द्वारा समूह -4 अंतर्गत परीक्षा - 2023 में जारी विज्ञापन की कंडिका 12 के अनुसार कर्मचारी चयन मंडल भोपाल द्वारा आयोजित जारी विज्ञापन में दर्शायी गयी निर्धारित दिनांक 20.03.2023 की कंडिका 12 में उल्लेख किया कि मध्य प्रदेश के विशेष आदिम जनजाति समुदाय जैसे बैगा, सहारिया / सहरिया एवं भारिया अनुसूचित जनजाति जनजाति के अभ्यर्थियों को अकार्यपालिक पदों के लिये अपने आवेदन पत्र समस्त आवश्यक प्रमाण पत्र संलग्न करते हुए हार्डकापी में निर्धारित (नियम पुस्तिका के प्रारूप-3 में) आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि तक मंडल को न भेजने हुए संबंधित विभाग को भेजे। 

उपरोक्त के अनुक्रम में ऑफलाइन के माध्यम से जिन अभ्यर्थियों के आवेदन कार्यालय में प्राप्त हुए थे परीक्षणोपरांत सभी अर्हताएं पूर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को दिनांक 23.05.2023 एवं 08.06.2023 को बुलाया गया। जिनमें सहायक वर्ग-3 हेतु अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे का विवरण प्रपत्र - 01 में संलग्न है।

प्रपत्र - 01 में दर्शित अभ्यर्थियों को पुनः अंतिम अवसर देते हुए निर्देशित किया जाता है कि वह दिनांक 27.06.2023 को म.प्र. कर्मचारी चयन मंडल, भोपाल को प्रस्तुत आवेदन पत्र में संलग्न अभिलेखों की सत्यापित प्रति एवं मूल अभिलेखों सहित कार्यालय म.प्र. कर्मचारी चयन मंडल, भोपाल में कार्यालयीन समय 10.00 बजे अनिवार्य रूप से उपस्थित होना सुनिश्चित करें। 

यदि आप नियत दिनांक को कार्यालय में उपस्थित नहीं होते है तो ऐसी स्थिति में, यह मानते हुए कि आप विभाग में सेवाएं देने हेतु इच्छूक नहीं है, आपके आवेदन पत्र को निरस्त किया जाकर दावा समाप्त किया जायेगा। 

सहायक वर्ग-3 के हेतु अभ्यर्थियों की सूची प्रपत्र 01

1. श्री ओमलाल बैगा पिता का नाम श्री रविन्द्र सहरिया पता ग्राम- डिडबारिया, पोस्ट - शाहपुर, तहसील - पाली जिला- उमरिया, म.प्र. पिन कोड - 484001
2. श्री संतोष बैगा पिता का नाम श्री रामसिंह सहरिया एम.आई.जी-16, सुमित्रा परिसर, फेस-2, शिवालय अस्पताल के पास, नयापुरा, कोलार रोड, भोपाल-462042 

✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें 
✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। 
✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। 
क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!