मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कांग्रेस पार्टी के नेता दंपत्ति पर एक पुलिस अधिकारी के बेटे ने जानलेवा हमला कर दिया। दोनों को लहूलुहान अवस्था में चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों पक्षों में लड़ाई का कारण नो पार्किंग बोर्ड बताया गया है।
भोपाल में कमलनाथ के नजदीकी नेता को पड़ोसी ने पीटा
आसिफ जकी, कांग्रेस पार्टी में कार्यकारी जिलाध्यक्ष है और प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के नजदीकी नेता है। उनकी पत्नी शबिस्ता जकी नगर निगम भोपाल में नेता प्रतिपक्ष के पद पर हैं। दोनों पति-पत्नी पॉलिटिक्स में एक्टिव है। श्यामला हिल्स थाने में पदस्थ असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर महमूद अली उसी इलाके में रहते हैं। पार्किंग को लेकर ASI महमूद अली के बेटे और जकी दंपत्ति के बीच विवाद हो गया।
भोपाल में आसिफ जकी और शबिस्ता जकी पर हमला
एएसआई के बेटे ने दोनों पर हमला कर दिया। शबिस्ता जकी के सिर में चोट आई है। आसिफ जकी के कपड़ों पर भी खून के निशान दिखाई दिए हैं। हालांकि दोनों खतरे से पूरी तरह बाहर है। एहतियात के तौर पर इलाके में भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है।
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।